स्टैण्डर्ड हुंडई वेन्यू से अलग है Sport वैरिएंट – जानें 5 प्रमुख अंतर

Hyundai Venue Sport-7

हुंडई वेन्यू स्पोर्ट (Hyundai Venue Sport ) एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह रेग्यूलर मॉडल की तुलना में काफी अलग है

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने हाल ही में भारत में हुंडई वेन्यू स्पोर्ट (Hyundai Venue Sport) एडिशन को लॉन्च किया है। वेन्यू का यह नया वेरिएंट 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ उपलब्ध और इसके इंटीरियर व एक्सटेरियर डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं।

हुंडई वेन्यू स्पोर्ट रेग्यूलर मॉडल की तुलना में काफी अलग है। इसके अलावा हुंडई ने iMT गियरबॉक्स को रेग्यूलर मॉडल में SX और SX (O) के साथ पेश किया है। हम इस लेख में आपको रेग्यूलर मॉडल और स्पोर्ट मॉडल के 5 प्रमुख अंतर के बारे में बताने जा रहे हैः

1. रेड एक्सेंट्स के साथ नई अपहोल्स्टरी (New Upholstery with Red Accents)

वेन्यू स्पोर्ट के सीट्स को रेड कलर की सिलाई के साथ एक नया डार्क ब्राउन कलर का मिला है, जो बेहद स्पोर्टी दिखता है। इसके अलावा पूरे केबिन में रेड एक्सेंट भी मिले हैं, जिसमें सेंटर कंसोल, गियर नॉब्स और एसी वेंट्स शामिल हैं।

2. नया स्टीयरिंग व्हील (New Steering Wheel)

हुंडई वेन्यू स्पोर्ट को क्रेटा का 4-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिला है और यह लेदर से लिपटा है, जिस पर रेड कलर की सिलाई की गई है। DCT टर्बो-पेट्रोल मॉडल में पैडल शिफ्टर भी मिलता है, जो ड्राइविंग फील को बढ़ाता है।

3. मेटल पेडल पैड (Metal Pedal Pads)

कार के स्पोर्टी कैरेक्टर पूरा करने के लिए ब्रेक और एक्सीलेटर पैडल पर मेटल पैडल पैड हैं, जहां ड्राइवर के पैरों को के लिए बेहतर रबर ग्रिप हैं। यह डिज़ाइन विवरण काफी छोटा है, लेकिन प्रभावित करता है।

4. स्टैंडर्ड डुअल-टोन एक्सटेरियर पेंट (Standard Dual-Tone Exterior Paint)

हुंडई वेन्यू स्पोर्ट वैरिएंट में दो नए ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें टाइटन ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक रूफ और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट शामिल है। नई पेंट स्कीम के साथ ग्रिल के नीचे, फ्रंट व्हील के आर्च पर और सामने की ग्रिल पर रेड ग्राफिक्स भी मिलते हैं। इस प्रकार रेग्यूलर मॉडल की तुलना में वेन्यू स्पोर्ट को आसानी से पहचाना जा सकता है।

5. स्पोर्ट लोगो (Sport Emblems)

रेग्यूलर वेन्यू और स्पोर्ट मॉडल की पहचान को सी-पिलर पर स्पोर्ट बैजिंग के साथ आसानी से की जा सकती है। वेन्यू स्पोर्ट पर एक और छोटा सा विशेष विवरण शामिल किया गया है, जिसमें ब्रेक कॉलिपर्स शामिल हैं, जो इसके लुक को शानदार बनाता है और कार के स्पोर्टी कैरेक्टर को बढ़ाता है।