भारत में हुंडई वेन्यू की बिक्री 30 महीनों में 2.5 लाख यूनिट के हुई पार

hyundai venue

भारत में हुंडई वेन्यू एसयूवी को 21 मई 2019 को लॉन्च किया गया था और अब देश में इसकी बिक्री 2.5 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर गई है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू को 21 मई 2019 को लॉन्च किया था। यह कार भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय म़ॉडल बनकर उभरी है और इसने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित किया है। वास्तव में हुंडई वेन्यू उन कारों में से एक है, जिन्होंने इस सेगमेंट को लोकप्रिय बनाया है।

इसके अलावा हुंडई भी अपनी मिड-साइज एसयूवी क्रेटा व कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की मदद से एसयूवी सेगमेंट की लीडर बनी हुई है। हुंडई ने भारत में केवल 30 महीने में वेन्यू की 2.5 लाख यूनिट की बिक्री की है, जो कि हुंडई के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है और देश में इसकी ज्यादा मांग को भी दर्शाता है।

हुंडई ने लॉन्च के बाद पहले 6 महीनों में वेन्यू की 50,000 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि अगले 15 महीनों में इसकी बिक्री का आंकड़ा 1,00,000 यूनिट को पार कर गया थे। इसी तरह 25 महीनों में इसकी बिक्री 2,00,000 यूनिट के आंकड़े को छू गयी थी जबकि अब 30 महीनों में यह आंकड़ा 2,50,000 यूनिट को पार कर गया है।

hyundai venue-3वास्तव में वेन्यू की यह बिक्री कंपनी की भी एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है, क्योंकि इसे देश में सबसे प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश किया गया है, जहाँ इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा और टाटा नेक्सन जैसे बड़े नामों से है। इसके अलावा इस सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी300, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और टाटा पंच जैसे नए दावेदार भी हैं।

वेन्यू की इसकी लॉन्च से लेकर नवंबर 2021 के अंत तक कुल मिलाकर 2,50,518 यूनिट की बिक्री की हुई है, जिसमें 1,81,829 पेट्रोल वेरिएंट के लिए है और 68,689 यूनिट डीजल वेरिएंट के लिए है, जो कि 73:27 का अनुपात है और स्पष्ट करता है वेन्यू के पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री ज्यादा होती है।hyundai venue-2हुंडई वेन्यू को फीचर्स में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, सनरूफ, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट/स्टॉप आदि मिलते हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग, एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वार्निंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर आदि मिलते हैं।

भारत में हुंडई वेन्यू को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल (83 एचपी), दूसरा 1.5-लीटर डीजल (100 एचपी) और तीसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120 एचपी) इंजन है। भारत में हुंडई वेन्यू की कीमत 6.50 लाख रुपए से शुरू है, जो कि टॉप वेरिएंट में 11.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है।