12 महीनों में बिकी Hyundai Venue की 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट

Hyundai Venue

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की 97,400 यूनिट बेचने में सफल हुई है, जबकि भारत से 7,400 से अधिक यूनिट को अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात किया गया है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने मई 2019 में भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को लॉन्च किया था और यह भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) जैसी सफल एसयूवी से मुकाबला कर रही है। कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और व्यापक इंजन ऑप्शन के कारण यह कार भारत में एक ही साल में अपना दबदबा बनाने में सफल रही है।

हुंडई वेन्यू ने मात्र छह महीनों में 51,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री की और सेगमेंट में लिस्ट में टॉप पर रहने वाली मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा को कई बार पीछे किया। अब जबकि एक साल से भी ज्यादा का समय इस एसयूवी का भारत में पूरा हो गया है, तब भी कंपनी हेल्थ क्राइसिस के बीच घरेलू मार्केट 97,000 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही है, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में 7,400 से भी ज्यादा यूनिट को निर्यात किया गया है।

इसके पहले फरवरी 2020 में इस दक्षिण कोरियाई निर्माता ने कार को बीएस6 में अपग्रेड किया था और कीमतों में करीब 15 हजार से लेकर डीजल वैरिएंट के लिए 51,000 रूपए की बढ़ोत्तरी हुई थी। कार के बेस मॉडल की कीमत 6.70 लाख रुपए से शुरू होकर रेंज-टॉपिंग ट्रिम में 11.50 लाख रुपये तक जाती है।

hyundai-venue-4

हुंडई वेन्यू (Hyundai VENUE) अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही कई रिकार्ड तोड़ने में सफल रही है और इसने नीचे दिए जा रहे कई रिकॉर्ड बनाए हैः

  • लॉन्च के 1 साल के अंदर 1,00,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री
  • भारत में CY 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV (जनवरी-मई)
  • वेन्यू के 1.0 लीटर वाले T-GDi पेट्रोल इंजन के साथ 44% की बिक्री हुई, जो सबसे लोकप्रिय रहा
  • 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ 1.0 लीटर के T-GDi इंजन वाले मॉडल की 15,000 से भी अधिक यूनिट बिकी
  • 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल BS6इंजन (मार्च-जून 2020) की 30% से भी ज्यादा की बिकी
  • BlueLink वाले वेरिएंट को 30,000 से भी ज्यादा ग्राहकों ने चुना

भारत में वेन्यू 11 पेट्रोल, 6 डीजल ट्रिम्स और 4 ग्रेड में बेची जाती है, जिसमें E, S, SX, और SX(0) ग्रेड शामिल है। 1.2 लीटर वाला नेचुएरल एस्पिरेटेड, चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 83 हॉर्सपावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है और यह पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

hyundai venue-3

दूसरी ओर 1.4-लीटर वाला चार-सिलेंडर डीजल यूनिट 90 हॉर्सपावर और 220 एनएम का टॉर्क डेवलप करती है। ये यूनिट 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, जबकि 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टी-जीडीआई kappa पेट्रोल यूनिट के साथ 120 हॉर्स पावर और 172 एनएम डेवलप करती है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

डाइमेंशन में वेन्यू 3,995 मिमी लंबी, 1,770 मिमी चौड़ी और 2,500 मिमी की व्हीलबेस के साथ 1,590 मिमी ऊंची है। हुंडई वेन्यू के प्रमुख इक्वीपमेंट में ब्लू-लिंक हैं और 33-इन-कार कनेक्टिव फीचर्स से लैस की गई है, जिसमें लोकेशन बेस्ड सर्विस और वोडाफोन-आइडिया सिम, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ, वायरलेस चार्जर, कूल ग्लवबॉक्स, रियर एसी वेंट्स के साथ एआई बेस्ड भाषा इनपुट शामिल हैं। कार के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, अर्कामाइस साउंड सिस्टम, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वगैरह भी मिलते हैं।