हुंडई वेन्यू एन लाइन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 12.16 लाख रूपए से शुरू

hyundai venue-2

हुंडई वेन्यू एन लाइन को पावर देने के लिए 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है और यह 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज घरेलू बाजार में वेन्यू एन लाइन को लॉन्च करने की घोषणा की है और इसकी कीमत बेस मॉडल के लिए 12.16 लाख रूपए और टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 13.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। वेन्यू एन लाइन की बुकिंग पहले से ही 21,000 रुपये की टोकन राशि के साथ हुंडई सिग्नेचर डीलरशिप और हुंडई क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म पर चालू हैं।

हुंडई वेन्यू N लाइन भारत में N6 और N8 वेरिएंट में उपलब्ध है और यह नियमित मॉडल से खुद को अलग करने के लिए अंदर और बाहर कई अपडेट के साथ आती है क्योंकि इसका डिजाइन  मोटरस्पोर्ट विरासत से प्रेरणा लेता है। इसे तीन डुअल-टोन और दो मोनोटोन कलर स्कीम में पेश किया गया है।

एक्सटीरियर में  एन लाइन प्रतीक के साथ एक डार्क क्रोम फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल है जिसे साइड फेंडर और बूटलिड पर भी देखा जा सकता है। वहीं इसमें टेलगेट पर लगा एक स्पोर्टी स्पॉइलर, एन लाइन ब्रांडिंग के साथ नए डिज़ाइन किए गए 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, लाल रंग में पेंट किए गए ब्रेक कैलिपर, बंपर पर लाल लहजे, साइड सिल्स, रूफ रेल और बहुत कुछ शामिल है।

hyundai venue-5इसके अलावा हुंडई वेन्यू एन लाइन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ एक डैशकैम भी है। ऑल-ब्लैक इंटीरियर में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम टू कार (H2C) को सक्षम करने वाली ब्लूलिंक तकनीक, 60 से अधिक इन-कार कनेक्टिव फीचर्स आदि हैं।

निलंबन को विशेष रूप से बढ़ी हुई मजबूती के लिए और स्पोर्टी फीडबैक के लिए स्टीयरिंग को ट्यून किया गया है जबकि एग्जॉस्ट को भी ट्यून किया गया है। रेंज-टॉपिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। हुंडई ने यह भी कहा हैं कि निकट भविष्य में भारत में और अधिक एन लाइन मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।

hyundai venue-3इसमें 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 20+ स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), डुअल एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, पार्किंग असिस्ट सेंसर और डायनेमिक दिशानिर्देशों के साथ कैमरा, हेडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन और बहुत कुछ शामिल है।

हुंडई नई वेन्यू एन लाइन के साथ नार्मल, इको और स्पोर्ट मोड भी पेश करती है। इसे पावर देने के लिए 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड GDi पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 120 की पावर और 172 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करता है और इसे केवल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।