हुंडई वेन्यू ने अगस्त 2020 की बिक्री में Maruti Brezza, Nexon और XUV300 को दी मात

Hyundai Venue

सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में पहले से ही कई कारों की भरमार है और आने वाले दिनों में इस सेगमेंट में कई और नए कॉम्पिटेटर भी आ रहे हैं

भारत में सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट पहले से ही काफी लोकप्रिय है और कई निर्माता इस सेगमेंट पर कार्य कर रहे हैं। मौजूदा दौर में भारत में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) और होंडा WR-V (Honda WR-V) क्रॉसओवर जैसी 6 प्रमुख कारों का नाम लिया जा सकता है।

इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू ने अगस्त 2020 में 8,267 यूनिट बेचकर पहला स्थान हासिल किया है। हालांकि यह बिक्री अगस्त 2019 के 9,342 यूनिट के मुकाबले थोड़ा कम है, लेकिन हुंडई भारत में वेन्यू की सबसे ज्यादा यूनिट बेचने में कामयाब हुई है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा ने अगस्त 2020 में कुल 6,903 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है, जो कि अगस्त 2019 में बेची गई कुल 7,109 यूनिट की तुलना में केवल 206 यूनिट कम है। टाटा नेक्सन 5,179 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही, जो पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 2,275 यूनिट्स से लगभग दोगुना।

Maruti vitara brezza facelift

Sub-compact SUV Sales In August 2020 Sales In August 2019
1. Hyundai Venue 8,267 9,342
2. Maruti Suzuki Vitara Brezza 6,903 7,109
3. Tata Nexon 5,179 2,275
4. Mahindra XUV300 2,990 2,532
5. Ford EcoSport 2,757 2,882
6. Honda WR-V 729 1,178

महिंद्रा XUV300 की हाल ही में कीमतें कम हुई हैं और प्रतीत होता है इसका लाभ कंपनी को मिला है। महिंद्रा ने अगस्त महीने में इस एसयूवी की 2,990 यूनिट बेची है जो कि चौथे स्थान पर रही। XUV300 के ठीक पीछे फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) थी, जिसकी पिछले महीने 2,757 यूनिट की बिक्री हुई। पिछले साल की तुलना में इसकी 125 यूनिट ज्यादा बिकी हैं।

सब-4-मीटर एसयूवी/क्रॉसओवर स्पेस में छठा और आखिरी स्थान होंडा डब्ल्यूआर-वी को मिला, जिसे हाल ही में मिड-लाइफ मेकओवर के साथ-साथ बीएस6 नार्म्स अपडेट भी प्राप्त हुआ था। अगस्त 2020 में होंडा डब्ल्यूआर-वी की 729 यूनिट बिकी, जो पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 1,178 यूनिट की तुलना में 449 यूनिट कम है।

Mahindra Xuv 300

इस तरह देखा जाए तो पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 26,825 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर बेची गई और ओवरआल बिक्री में 1,507 इकाइयों की यूनिट का सुधार हुआ है। इसके विपरीत अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में 25,318 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई थी।