अगस्त 2022 में हुंडई टक्सन की बिक्री में हुई 193 प्रतिशत की वृद्धि

2022-hyundai-tucson-2

हुंडई टक्सन की अगस्त 2022 में कुल मिलाकर 343 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 117 यूनिट के मुकाबले 193 प्रतिशत की वृद्धि है

हुंडई ने हाल ही में जीप कंपास और सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस के मुकाबले टक्सन के नए जेनरेशन को पेश किया है, जिसकी कीमत 27.70 लाख रुपये से शुरू होती है जो 34.54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। हुंडई टक्सन अब LEVEL 2 ADAS के साथ पेश की जाने वाली देश की पहली हुंडई कार बन गई है और अपने लॉन्च के बाद से ही इस सेगमेंट के अधिकांश खरीदारों को आकर्षित कर रही है।

इस प्रीमियम एसयूवी ने अगस्त 2022 के महीने में सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 193 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है। कोरियाई कार निर्माता ने अगस्त 2022 में देश में टक्सन की कुल मिलाकर 343 यूनिट की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा केवल 117 यूनिट का था।

वहीं जुलाई 2022 में इसकी बिक्री की बात करें तो इसने मासिक आधार पर भी 102 फीसदी की वृद्धि देखी है, क्योंकि इस साल जुलाई के महीने में इस एसयूवी की कुल मिलाकर 170 यूनिट की बिक्री हुई थी। हुंडई की नई टक्सन को भारत में दो वेरिएंट में बेचा जा रहा है, जिसमें प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल है।

hyundai tucson-15हुंडई टक्सन को भारत में 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है। जिसमें पेट्रोल इंजन 156 एचपी की पावर और 192 एनएम का टॉर्क देता है। यह केवल 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। वहीं डीजल इंजन 186 एचपी की पावर और 416 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 8-स्पीड स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

डीजल इंजन को AWD ड्राइवट्रेन के साथ भी पेश किया जाता है और रेंज टाप डीजल वर्जन पर वैकल्पिक अपग्रेड के रूप में मल्टी-टेरेन मोड भी मिलता है। नई टक्सन में एक नए डिज़ाइन वाला ज्यादा व्यावहारिक केबिन भी है, जिसे आउटगोइंग वर्जन के मुकाबले बड़ा अपडेट मिला है। वहीं कंपनी ने इसके डिजाइन पर भी कार्य किया है।

hyundai tucson-16इस एसयूवी में अब एक नई ग्रिल और शार्प एलईडी लाइट्स हैं, जबकि बॉडी पैनल में स्ट्रांग कैरेक्टर लाइन और आक्रामक क्रीज लाइन भी हैं। केबिन भी एक शानदार अनुभव का दावा करता है और इसे एक बड़े सनरूफ सहित सुविधाओं की एक लंबी सूची के साथ पेश किया जाता है। इन सभी अपडेट ने टक्सन को बाजार में मजबूत वृद्धि दर्ज करने में मदद की है।