Hyundai Tucson फेसलिफ्ट डीलरशिप पर पहुंची, 14 जुलाई को होगी लॉन्च

2020 Hyundai Tucson Facelift

हुंडई (Hyundai) अपनी एसयूवी हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) को GL ऑप्शन और GLS दो ट्रिम लेवल में पेश करेगी

हुंडई (Hyundai) भारतीय बाजार में हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसे पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। अब कंपनी अपनी इस कार को 14 जुलाई को भारत में लॉन्च करने वाली है। हालांकि इसे पहले ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण स्थगित करना पड़ा।

हुंडई ने हाल ही में टक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है और लॉन्च से पहले यह देश भर के डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है। फेसलिफ्ट म़ॉडल में कई अपग्रेड किए जाएंगे और यह हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ है। इस एसयूवी का वीडियो Dennis Kalyana ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।

कंपनी इस कार को GL ऑप्शन और GLS दो ट्रिम में पेश करेगी और मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट के कारण यह पहले से महंगी हो सकती है। डिजाइन की बात करें तो यह आउटडोइंग मॉडल के जैसी ही होगी और स्टाइल को बरकरार रखा जाएगा। कार की नई कैस्केडिंग ग्रिल, नई हेडलाइट और टेल-लाइट यूनिट समेत फ्रंट और रियर बम्पर में थोड़े बदलाव किए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं।

टक्सन में केबिन के लिए एक नए डैशबोर्ड और अन्य प्रमुख अपडेट के साथ नए इक्वीपमेंट होंगे और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक फ्रंट-पैसेंजर सीट एडजस्टमेंट पैकेज, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इलेक्ट्रिक-एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स, प्रीमियम सीटिंग अपहोल्स्ट्री, छह एयरबैग्स के साथ नया 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पैकेज का हिस्सा है।

कार के दोनों ट्रिम्स को बीएस6 नार्म्स वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट शामिल हैं। यह यूनिट 6-स्पीड और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है, जबकि पेट्रोल इंजन 150bhp का और डीजल इंजन 180bhp का पावर आउटपुट देता है।

हुंडई टक्सन में मैनुअल गियरबॉक्स नहीं होगा, जबकि टॉप-स्पेक जीएलएस वेरिएंट को 4WD सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला जीप कंपास (Jeep Compass) और होंडा सीआर-वी (Honda CR-V) से होगा। नया मॉडल अपने आउटगोइंग मॉडल से थोड़ा ज्यादा महंगा होगा।