भारत में Hyundai Tucson फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 22.30 लाख रूपए

Hyundai Tucson-2

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने नई हुंडई टक्सन (2020 Hyundai Tucson) को GL ऑप्शन और GLS दो ट्रिम लेवल में पेश किया है

आखिरकार हुंडई मोटर्स इंडिया (Hyundai Motors India) ने भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी हुंडई टक्सन (2020 Hyundai Tucson) के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 22.30 लाख रूपए से लेकर 27.03 लाख रूपए तक है। इस कार के लिए कंपनी ने पहले ही बुकिंग शुरू कर दी थी और इच्छुक ग्राहक 25,000 रुपए देकर अपने लिए एसयूवी बुक करा सकते हैं। इस एसयूवी में कई मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।

इस कार को GL ऑप्शन और GLS दो ट्रिम लेवल में पेश किया है और इसे तीन ड्राइव मोड मिले हैं, जिसमें इको, कन्फर्ट और स्पोर्ट शामिल है। कंपनी ने इस एसयूवी पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था और अप्रैल में ही लॉन्च भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण स्थगित करना पड़ा।

फेसलिफ्ट म़ॉडल के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें कई अपग्रेड किए गए हैं और यह हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ है। कार की स्टाइल और डिजाइन पहले की तरह बरकरार रखा गया है, लेकिन नई कैस्केडिंग ग्रिल, नई हेडलाइट, LED डेटाइम रनिंग लाइट, ट्विन एग्जॉस्ट और टेल-लाइट यूनिट समेत फ्रंट और रियर बम्पर में बदलाव किए गए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं।

Hyundai Tucson Facelift Petrol Diesel
GL (O) Rs. 22,30,000 Rs. 24,35,000
GLS Rs. 23,52,000 Rs. 25,56,000
GLS 4WD Rs. 27,03,000

नई टक्सन में केबिन के लिए एक नए डैशबोर्ड और अन्य प्रमुख अपडेट के साथ नए इक्वीपमेंट है और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक फ्रंट-पैसेंजर सीट एडजस्टमेंट पैकेज, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इलेक्ट्रिक-एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स, प्रीमियम सीटिंग अपहोल्स्ट्री, छह एयरबैग्स के साथ नया 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पैकेज का हिस्सा है।

पावर देने के लिए कार में बीएस6 नार्म्स वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट शामिल हैं। यह यूनिट 6-स्पीड और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है, जबकि पेट्रोल इंजन 152 PS का और डीजल इंजन 185 PS का पावर आउटपुट देता है। हुंडई टक्सन में मैनुअल गियरबॉक्स नहीं है, जबकि टॉप-स्पेक जीएलएस वेरिएंट को 4WD सिस्टम के साथ पेश किया गया है।

2020 Hyundai Tucson Facelift

हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) सनरूफ व AWD जैसे फीचर्स के कारण टोयोटा (Toyota Fortuner) और फोर्ड एंडीवर (Ford Endeavour) के करीब पहुंच गई है और इसके नए कॉम्पिटीटर्स में कल ही लॉन्च हुई एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) भी शामिल हो चुकी है। इसके अलावा टक्सन का मुकाबला जीप कंपास (Jeep Compass), होंडा सीआर-वी (Honda CR-V), फॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc) और स्कोडा (Skoda Karoq) जैसी गाड़ियों से है।