Hyundai अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है 2 नई SUV

Hyundai Palisade

हुंडई भारतीय पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है और इसके तहत अगले साल दो नई एसयूवी लॉन्च कर सकती है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने मार्च 2020 में हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) के दूसरे जेनरेशन को लॉन्च किया था और यह न केवल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में बनकर उभरी है बल्कि अपने सेगमेंट में प्रमुख कॉम्पिटेटर किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई है।

हुंडई क्रेटा भारत में उस वक्त कमाल कर रही है जब देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण आर्थिक मंदी चल रही है। अब तक  क्रेटा को 65,000 से भी ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी अपनी इसी गति को बनाए रखने के लिए आने वाले महीनों में तीसरी पीढ़ी की एलीट i20 (Hyundai Elite i20) को भी लॉन्च कर सकती है।

हुंडई न केवल नई आई20 के डिजाइन को अपग्रेड कर रही है, बल्कि कई नए फीचर्स और टेक्नोल़ॉजी को जोड़ने का भी कार्य कर रही है। इसके अलावा 2021 में हुंडई दो और नए मॉडलों के आगमन के साथ अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करने की योजना बना रही है।

Hyundai Creta 7seater spied

दरअसल इन दिनों मिड साइज सेगमेंट में, पांच-सीटर मॉडल के तीन-पंक्ति मॉडल एक प्रवृत्ति बनते जा रहे हैं, जिसका उदाहरण हम एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) की लॉन्च के साथ देख चुके हैं, जबकि आने वाले महीनों में टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय एसय़ूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) पर बेस्ड 6-सीटर टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) को भी लॉन्च करने जा रही है।

संभवत: हुंडई भी अगले साल इस क्लब में शामिल होगी और 7-सीटर क्रेटा (संभवतः Hyundai Alcazar) को पेश कर सकती है, क्योंकि कुछ महीनों पहले दक्षिण कोरिया में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस एसयूवी के लिए बी-पिलर तक क्रेटा के डिजाइन को बनाया रखा जाएगा। हालांकि तीन रो बनाने के लिए रियर में और कई जरूरी बदलाव किए जाएंगे।

Hyundai Palisade-2

इसके अलावा हुंडई भारत में Hyundai Palisade को भी लॉन्च करने की संभावनाओं का मूल्यांकन कर रही है। यह एसयूवी कंपनी की वैश्विक लाइनअप में 8-सीटर के रूप में उपलब्ध है, जबकि भारत में इसे सीबीयू रूट के माध्यम से लाया जा सकता है कंपनी नई इम्पोर्ट नियमों का भी फायदा लेने की सोच रही है।

आयात मानदंडों में ढील के हिस्से के रूप में, किसी विशेष वाहन की 2,500 इकाइयाँ यहाँ सालाना बेची जा सकती हैं। यह एसयूवी दक्षिण कोरिया में 3.8-लीटर वाले V6 पेट्रोल इंजन से लैस है, जो कि 295 हॉर्सपावर और 355 एनएम के पीक टॉर्क को विकसित करती है। इसके साथ-साथ यह 2.2 लीटर डीजल यूनिट के साथ 202 हॉर्सपावर विकसित करती है। यह एसयूवी  8-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आती  है।