हुंडई की Tucson फेसलिफ्ट, नई Elite i20 और Santro LE इस साल होगी लॉन्च

2020 Hyundai i201

हुंडई इंडिया (Hyundai India) इस साल भारत में लिमिटेड एडिशन वाली हुंडई सैंट्रो (Hyundai Satro), अपडेटेड टक्सन (Hyundai Tucson) और नई जेनरेशन एलीट I20 (Elite i20) को लॉन्च करेगी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd) पिछले कई वर्षों से भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और यह देश में अपनी पॉप्यूलर कारों के लिए जानी जाती है। हालांकि हेल्थ क्राइसिस के बीच तमाम कंपनियों की सेल्स और प्रोडक्शन में भारी कमी आई है। इसके बावजूद भी हुंडई भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए लगातार कार्यरत है।

पिछले मार्च महीनें में कंपनी ने भारत में दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को लॉन्च किया था, जबकि इसमें हुंडई औरा (Hyundai Aura) ग्रैंड i10 Nios टर्बो और डीजल-सिपिंग एलांट्रा (Elantra) फेसलिफ्ट जैसे अन्य मॉडल भी शामिल रहे। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय सेडान हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) के फेसलिफ्ट को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है।

खबरों की मानें तो कंपनी यहीं नहीं रूकना चाहती है, बल्कि अभी पाइपलाइन में तीन बड़े प्रोडक्ट है। इस तरह कंपनी इस साल के अंत तक कम से कम तीन नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण नई हुंडई एलिट आई20 (Hyundai Elite i20) है। लॉन्च होने के बाद यह मॉडल कंपनी का तीसरा आल न्यू मॉडल बन जाएगा। हाल ही में इसका अनावरण किया गया था और अगले महीने इसकी यूरोपीय शुरुआत होगी। भारत में इसे सितम्बर तक लॉन्च किया जा सकता है।

2020 Hyundai Elite i20 2

नया मॉडल आउटगोइंग मॉडल से काफी अलग है और यह संभवतः तीन इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल में उपलब्ध होगी। नया मॉडल 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्ट-कार तकनीक, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट इंफॉर्मेशन, 8-10 सहित कई नए फीचर्स के साथ आएगा। बोस और स्पीकर साउंड सिस्टम भी पैकेज का हिस्सा होगा।

कंपनी आने वाले महीनों में एक और नया अपडेटेड मॉडल हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) को लॉन्च कर सकती है। फेसलिफ्टेड वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और इसे एक नया फ्रंट ग्रिल, LED DRLs के साथ स्लीक हेडलैंप, नए बंपर, अपडेटेड फॉग लैंप, ट्विन एग्जॉस्ट पाइप और नए एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

Hyundai Tucson facelift

अपडेट हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) बीएस6 मानकों के अनुरूप होगी और संभवतः इस कार में पावर देने के लिए 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। डीज़ल मोटर को ऑल-न्यू 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिला है। फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ जैसे बिट्स, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं।

कंपनी दूसरे जेनरेशन की हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) के एक लिमिटेड एडिशन को भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल यह कार कम बिक्री की समस्या से जूझ रही है और अपनी प्रमुख कंपटीटर मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R) से मुकाबला नहीं कर पा रही है। अपडेटेट सैंट्रो को कुछ नए फीचर्स और कॉस्मेटिक अपडेट प्राप्त हो सकते हैं।