हुंडई अगले साल की शुरुआत में क्रेटा ईवी को लॉन्च करेगी, जबकि अन्य 5 एसयूवी भी पाइपलाइन में हैं
हुंडई आने वाले सालों में नए मॉडलों के साथ भारत में अपने एसयूवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है।लाइनअप में अपडेटेड टुशों, ऑल-इलेक्ट्रिक क्रेटा और अगली पीढ़ी की वेन्यू शामिल है, जो 2025 में आने वाली है। ये अतिरिक्त अत्यधिक प्रतिस्पर्धी एसयूवी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की हुंडई की रणनीति को दर्शाते हैं। आइए इन आगामी कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. हुंडई क्रेटा ईवी
हुंडई अगले साल की शुरुआत में मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे K2 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस नई ईवी का उद्देश्य भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार का फायदा उठाना है और यह मारुति सुजुकी ई विटारा, इसके टोयोटा समकक्ष और नए लॉन्च किए गए टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा BE 6e जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी को टक्कर देगी।
2. नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू
हुंडई अगले साल अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी को नया रूप देते हुए अगली पीढ़ी की वेन्यू का अनावरण करने की तैयारी कर रही है, जबकि वर्तमान मॉडल अपने व्यापक फीचर सेट के लिए जाना जाता है। नए संस्करण में अपडेटेड एक्सटीरियर स्टाइल और बेहतर इंटीरियर फीचर्स के आने की उम्मीद है। इन अपग्रेड के बावजूद, उम्मीद है कि पावरट्रेन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान ही रहेंगे।
3. हुंडई टुशों फेसलिफ्ट
हुंडई ने पिछले साल के अंत में विश्व स्तर पर फिर से डिजाइन की गई टुशों को पेश किया है। फ्रंट में अब नई ग्रिल, अपडेटेड लाइटिंग एलिमेंट्स, नए स्किड प्लेट्स और फ्रेश अलॉय व्हील्स हैं, जबकि रियर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके केबिन को नए डैशबोर्ड लेआउट और आकर्षक पैनोरैमिक डिस्प्ले के साथ आधुनिक बनाया गया है। उम्मीद है कि ये अपडेट 2025 में आने पर भारतीय संस्करण का हिस्सा होंगे।
4. हुंडई बेयॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी
निकट भविष्य में वैश्विक हुंडई बेयॉन पर आधारित एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। स्पेसिफिक डिजाइन के साथ यह हुंडई के लाइनअप में वेन्यू और क्रेटा के बीच स्तिथ की जा सकती है। आगामी मॉडल संभवतः बड़ा कस्टमर बेस पाने के लिए कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में बेचा जाएगा।
5&6. हुंडई इंस्टर ईवी और हाइब्रिड एसयूवी
हुंडई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध इंस्टर ईवी से प्रेरणा लेते हुए 2026 तक एक बजट इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने के लिए तैयार है। इसके अलावा, ब्रांड कथित तौर पर एक 7-सीटर सी-सेगमेंट एसयूवी विकसित कर रहा है, जो अल्काज़ार के ऊपर स्थित होगी, जिसमें हाइब्रिड पावरट्रेन की सुविधा होगी।