हुंडई अगले 2 सालों में भारत में लॉन्च करेगी 6 नई कारें – क्रेटा फेसलिफ्ट से नई वेन्यू तक

2024-Hyundai-Creta-Rendering
Render Source: KDesignAG

भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और अल्काजार फेसलिफ्ट को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड एक्सटर और वेर्ना फेसलिफ्ट जैसे रोमांचक मॉडलों के साथ भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में हलचल मचा रही है। इसके अलावा दक्षिण कोरियाई कार निर्माता के पास पाइपलाइन में कुछ और मॉडल हैं, जिनके लिए खरीदार और उत्साही लोग उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। आइए हुंडई की आगामी कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

2024-hyundai-creta-5.jpg

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अगले साल भारतीय बाज़ार में आने के लिए तैयार है, जिसमें हुंडई पैलिसेड से इंस्पार्यड एक शार्प एक्सटीरियर डिज़ाइन और अधिक प्रीमियम इंटीरियर शामिल है। इसमें 1.5 लीटर एनए पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन विकल्प मिलेंगे। नए मॉडल का मुख्य आकर्षण बेहतर सुरक्षा के लिए ADAS सुइट होने वाला है।

2. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

2024-Hyundai-Alcazar-Facelift-2.jpeg

हुंडई अल्काजार को 2024 में मिड-लाइफ फेसलिफ्ट प्राप्त होगा। इसमें कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे, जबकि एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS तकनीक को जोड़ने से इंटीरियर में भी निखार आएगा। फेसलिफ्टेड एसयूवी अपने 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ बरकरार रखेगी।

3. हुंडई वेर्ना एन लाइन

hyundai verna-4
new verna

वेर्ना अपने एन लाइन वेरिएंट के लॉन्च के साथ स्पोर्टी ट्रीटमेंट पाने के लिए तैयार है। हुंडई वेर्ना एन लाइन संभवतः ब्रांड के 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन की पेशकश करेगी। इसमें कुछ यूनिक डिजाइन एलीमेंट, स्टिफर सस्पेंशन, बेहतर स्टीयरिंग रिस्पॉन्स, शानदार एग्जॉस्ट और स्पोर्टी इंटीरियर की सुविधा होगी, जो इसे नियमित मॉडल से अलग करेगी।

4. हुंडई एक्स्टर ईवी

नई हुंडई एक्स्टर ने व्यावहारिकता और सामर्थ्य की मिश्रण के बदौलत भारतीय बाजार में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इसकी सफलता के बाद दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी संभवतः एक या दो साल में इसका इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च करने की योजना बना रही है। स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं, इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि हमें उम्मीद है कि एक्सटर ईवी 250 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

hyundai exter electric

5. नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू

दूसरी पीढ़ी की वेन्यू को 2025 में हुंडई के नए तालेगांव प्लांट में बनाया जाएगा, इससे संबंधित डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसे शार्प डिजाइन के साथ अधिक प्रीमियम इंटीरियर और बेहतरीन इक्विपमेंट मिलेंगे। इसे 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल यूनिट मिलेगा।

6. हुंडई क्रेटा ईवी

hyundai creta electric-3

लोकप्रिय क्रेटा एसयूवी को निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्प भी मिलने वाला है। आगामी क्रेटा ईवी को हाल ही में भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके स्पेक्स फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसे कोना ईवी की तरह 39.2 kwh का बैटरी पैक और 134 बीएचपी की पावर वाली मोटर दी जाएगी।