हुंडई भारतीय बाजार में 10 लाख के अंदर लॉन्च करेगी 3 एसयूवी

2024-Hyundai-Bayon-Facelift_-2

यहाँ हमने 3 आगामी हुंडई एसयूवी को सूचीबद्ध किया है, जिनके भारत में अगले दो से तीन वर्षों में लॉन्च होने की उम्मीद है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अगले दो से तीन सालों में कई नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सूची में दूसरी पीढ़ी की वेन्यू, एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी और वैश्विक बेयोन पर आधारित एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल है। यहाँ हमने उन सभी के बारे में विस्तार से बताया है।

1. नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू

hyundai-venue-n-line
current venue

रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी पीढ़ी की हुंडई वेन्यू पर काम चल रहा है और इसे 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि यह पहले से ही अपनी विशेषताओं की विस्तृत सूची के लिए जानी जाती है, लेकिन इसके बाहरी और आंतरिक दोनों में महत्वपूर्ण अपडेट की उम्मीद है। हालांकि, पावरट्रेन विकल्प अपरिवर्तित रहने की संभावना है क्योंकि 1.2 लीटर एनए पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जारी रह सकते हैं।

2. हुंडई इंस्टर

हुंडई इंस्टर ईवी 2026 में भारत में लॉन्च होने वाली है, जो खुद को टाटा पंच ईवी के सीधे प्रतियोगी के रूप में स्थापित करेगी। वैश्विक बाजारों के लिए WLTP स्टैंडर्ड के अनुसार 355 किमी तक की ड्राइविंग रेंज का दावा करने वाली यह इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी फास्ट चार्जिंग और बाई-डायरेक्शनल चार्जिंग फंक्शनलिटी के साथ बेची जाती है। इसे ADAS के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

hyundai inster

हुंडई इंस्टर की विशेषताओं में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल है। इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड, स्टीयरिंग व्हील पर पिक्सेल-थीम वाले ग्राफिक्स और कस्टमाइजेबल अपर डोर ट्रिम गार्निश भी हैं। विकल्पों में हीटेड फ्रंट सीटें, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग क्षमताओं के साथ 50:50 स्प्लिट सेकंड-रो सीटें 50/50 शामिल हैं।

3. हुंडई बेयोन

हुंडई भारत में अपनी एसयूवी रेंज का विस्तार करने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए वह बेयोन पर आधारित एक नई क्रॉसओवर पेश करेगी। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचा जाता है। कोडनेम Bc4i वाली इस एसयूवी को आई20 के प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसे वित्त वर्ष 2027 में लॉन्च किया जाएगा।

2024-Hyundai-Bayon-Facelift_-4

यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर और कई अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। इसे पोर्टफोलियो में वेन्यू के ऊपर और क्रेटा के नीचे रखा जाएगा। संभवतः इसमें कई सारे फीचर्स होंगे और साथ ही इसमें वेन्यू के इंजन लाइनअप को भी साझा किया जाएगा।