हुंडई अगले 2 सालों में भारतीय बाजार में 3 नए मॉडल पेश करके अपने एसयूवी पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अगले 2 सालों में एसयूवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। अपेक्षित लॉन्च में अपडेटेड टक्सन, बढ़ते ईवी बाजार को पूरा करने के लिए क्रेटा का इलेक्ट्रिक संस्करण और दूसरी पीढ़ी की वेन्यू शामिल हैं और ये तीनों पेशकश अगले साल लॉन्च होने वाली हैं।
दक्षिण कोरियाई ब्रांड कई अन्य एसयूवी मॉडल भी विकसित कर रहा है, जिसमें सात सीटों वाली प्रीमियम एसयूवी भी शामिल है, जो हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग करते हुए अल्काजार के ऊपर होगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ध्यान केंद्रित करते हुए, लाइनअप में संभवतः नई जेनेरशन वेन्यू, बेयोन आधारित एसयूवी और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल होगी और यहाँ हमने उनके बारे में जानकारी दी है।
1. नई जेनेरशन हुंडई वेन्यू
हुंडई 2025 में अगली पीढ़ी की वेन्यू को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका लक्ष्य अपने मौजूदा संस्करण की सफलता को आगे बढ़ाना है। नए मॉडल में बाहरी स्टाइलिंग और आंतरिक सुविधाओं में महत्वपूर्ण अपडेट मिलने की उम्मीद है। फिर से डिज़ाइन की गई वेन्यू को अपनी मूल अपील को बनाए रखते हुए एक नया डिज़ाइन मिलेगा। वहीं पावरट्रेन लाइनअप मौजूदा मॉडल के समान रह सकती है।
2. हुंडई बेयोन आधारित कॉम्पैक्ट एसयूवी
आगामी बेयोन आधारित एसयूवी की लंबाई चार मीटर से कम होने की उम्मीद है, जो रणनीतिक रूप से ब्रांड के लाइनअप में हुंडई वेन्यू और क्रेटा के बीच स्थित है। अपने अनूठे डिज़ाइन दृष्टिकोण के बावजूद, इसमें वेन्यू से कई सुविधाएँ और पावरट्रेन विकल्प उधार लेने की उम्मीद है। इस नए मॉडल के 2026 के आसपास लॉन्च होने की संभावना है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू की सफलता के आधार पर, आगामी बेयोन-प्रेरित एसयूवी अधिक विशाल इंटीरियर और उन्नत सुविधाओं की सूची के साथ लॉन्च हो सकती है। विशेष रूप से यह ग्लोबल-स्पेक बेयॉन i20 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे हाल ही में पेश की गई किआ सिरोस के खिलाफ खड़ा किया जा सकता है।
3. हुंडई इंस्टर आधारित ईवी
ऐसा प्रतीत होता है कि हुंडई 2026 तक एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो संभवतः वैश्विक इंस्टर ईवी से प्रेरणा लेगी। यह नया मॉडल भारत में टाटा पंच ईवी और आगामी महिंद्रा एक्सयूवी 3XO ईवी जैसे प्रतिद्वंद्वियों को लक्षित करते हुए, बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक मजबूत दावेदार के रूप में खुद को स्थापित कर सकती है।