
अगले साल पेश होने वाली हुंडई कारों की सूची में हमने क्रेटा फेसलिफ्ट, अल्काज़ार फेसलिफ्ट और वर्ना एन लाइन को रखा है
हुंडई अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है और उम्मीद है कि कंपनी अगले साल भारतीय बाजार में 3 नए मॉडल लॉन्च करेगी। इसमें फेसलिफ्टेड क्रेटा, अपडेटेड अल्काज़ार और वर्ना एन लाइन शामिल है। आइए इन तीनों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
अपडेटेड हुंडई क्रेटा जाहिर तौर पर 2024 की बहुप्रतीक्षित कार लॉन्च में से एक है। इसे संभवतः साल के शुरुआती महीने में पेश किया जाएगा और मिडसाइज एसयूवी को अंदर और बाहर कई अपडेट मिलने वाले हैं। ये दूसरी पीढ़ी की क्रेटा के लिए पहला बड़ा अपडेट है, जिसकी शुरुआत 2020 में हुई थी और यह सेगमेंट पर हावी रही है। 2024 हुंडई क्रेटा में बिल्कुल नया फ्रंट फेसिया और रियर डिज़ाइन मिलेगा।
ये एक्सटर और टक्सन जैसे नवीनतम एसयूवी लॉन्च से प्रभावित होगी, क्योंकि इसमें फिर से डिज़ाइन किए गए ग्रिल सेक्शन, स्प्लिट हेडलैंप, नए बंपर और एच-आकार के एलईडी टेल लैंप उपलब्ध होंगे। इसके अलावा केबिन में लेवल-2 ADAS तकनीक सहित कई नए अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे, जबकि डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया जाएगा। प्रदर्शन के लिए एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लाइनअप में शामिल होगा और ये 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करेगा। इसे 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
2. हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट
कुछ दिन पहले फेसलिफ्टेड हुंडई अल्काज़ार की पहली एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई थीं। इसमें उल्लेखनीय कॉस्मेटिक अपडेट और इंटीरियर बदलाव देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि ये आगामी क्रेटा फेसलिफ्ट से प्रेरणा लेगी और मौजूदा पावरट्रेन लाइनअप का उपयोग जारी रखेगी। इसमें ADAS आधारित सहायक और सुरक्षा सुविधाएं प्राप्त होने की संभावना है।
3. हुंडई वर्ना एन लाइन
नई पीढ़ी की हुंडई वर्ना को ग्राहकों द्वारा खूब सराहा गया है और उम्मीद है कि इसे अगले साल किसी समय एन लाइन ट्रीटमेंट मिलेगा। हाल ही में कैमरे में कैद की गई कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें अंदर और बाहर की ओर कंट्रास्ट लाल एक्सेंट दिए जाएंगे।