हुंडई भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 कारें – क्रेटा फेसलिफ्ट से लेकर i20 फेसलिफ्ट तक

2024-Hyundai-Creta-Rendering
Render Source: KDesignAG

हुंडई की आने वाली कारों की सूची में हमने i20 फेसलिफ्ट, वर्ना एन लाइन और हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को शामिल किया है

देश की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में एक्सटर माइक्रो एसयूवी को लॉन्च किया और इसे ग्राहकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। पिछले महीनें कंपनी ने इसकी 7,000 यूनिट की बिक्री की है और इसका मुकाबला टाटा पंच से है। वही हुंडई साल 2024 की शुरुआत तक 3 नई कारें लॉन्च करने की योजना बना रही है और इसमें एक सेडान, एक हैचबैक और एक एसयूवी शामिल है। अपने इस लेख में हम इन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. हुंडई i20 फेसलिफ्ट

hyundai i20 facelift-5

हुंडई i20 के फेसलिफ़्टेड वर्जन को पहले ही भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे पता चलता है कि हुंडई i20 फेसलिफ्ट को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। ये प्रीमियम हैचबैक के लिए एक मिड-लाइफ रिफ्रेश होगा और यूरो-स्पेक i20 के समान केवल मामूली कॉस्मेटिक संशोधन प्राप्त करेगा, जो कुछ महीने पहले बिक्री पर गया था। ये मौजूदा पॉवरट्रेन लाइनअप के साथ जारी रहेगी और फीचर लिस्ट में कुछ नई चीजें जुड़ सकती हैं।

2. हुंडई वर्ना एन लाइन

नई पीढ़ी की हुंडई वर्ना को कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था और यह इस साल लॉन्च होने वाली सफल कारों में से एक है। कंपनी की इस मिडसाइज़ सेडान की रेंज इस साल टॉप-स्पेक एन लाइन वेरिएंट के साथ विस्तारित हो सकती है, क्योंकि इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। ये संभवतः अपने स्पोर्टी करेक्टर को बढ़ाने के लिए विजुअल एनहैंसमेंट और मैकेनिकल अपडेट के साथ आएगी।

hyundai verna-4
2023 hyundai verna

इसे विशेष रूप से 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। पावरट्रेन वर्तमान में 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। इसे इंटीरियर में कंट्रास्ट रेड हाइलाइट्स और एन लाइन ब्रांडिंग मिलेगी।

3. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। हुंडई अपनी इस पॉपुलर एसयूवी को मिडलाइफ अपडेट देने जा रही है और इसके 2024 की शुरुआत में घरेलू बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी इसकी स्टाइलिंग के साथ इसमें मैकेनिकल बदलाव भी करेगी। वहीं हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी निकट भविष्य में पेश करेगी, क्योंकि इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

2024-hyundai-creta-facelift-3.jpg

डिजाइन की बात करें तो कार के फ्रंट फेशिया में स्प्लिट हेडलैंप के साथ नई वेर्ना सेडान के समान इन्सर्ट और एक व्यापक ग्रिल होगी। इसके हेडलैंप के ऊपरी हिस्से में एलईडी डीआरएल, जबकि निचले हिस्से में मेन हेडलैंप देखने को मिल सकते हैं। ये फेसलिफ्ट मॉडल एच-स्टाइल डीआरएल पैटर्न को भी शामिल कर सकता है, जो एक्सटर माइक्रो एसयूवी पर भी देखा गया है। वहीं कंपनी इसे अधिक शक्तिशाली 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (158 बीएचपी की पावर) के साथ भी पेश करेगी।