हुंडई भारतीय बाजार में पेश करेगी 2 नई धांसू एसयूवी, डिज़ाइन और फीचर्स होंगे शानदार

hyundai creta facelift-2

हुंडई की भारतीय बाजार में अगली सबसे बड़ी लॉन्च एक्सटर माइक्रो एसयूवी होगी और इसका मुकाबला टाटा पंच से होगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड निकट भविष्य में घरेलू बाजार में दो नई एसयूवी लाएगी। पिछले साल देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने नई जनरेशन टक्सन और फेसलिफ्टेड वेन्यू को पेश किया था। दोनों को ग्राहकों ने खूब सराहा है और ये सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित हैं।

वहीं हाल ही में लॉन्च हुई नई जनरेशन वेर्ना में भी यह डिज़ाइन मिलता है। इस साल की शुरुआत में हुंडई ने ग्रैंड i10 निओस और औरा फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया था। सितंबर 2022 में आई20 एन लाइन की शुरुआत के ठीक एक साल बाद कंपनी ने वेन्यू एन लाइन को पेश किया था। वहीं अब हुंडई भारत में एक्सटर माइक्रो एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है।

1. हुंडई एक्सटर

हुंडई ने हाल ही में आंतरिक रूप से AI3 कोडनेम वाली एक नई आगामी माइक्रो एसयूवी के नाम की घोषणा की थी और इसे एक्सटर नाम दिया गया है। यह ग्रैंड i10 निओस और औरा के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह अगस्त या सितंबर 2023 के आसपास शोरूम तक पहुंचने से पहले आने वाले महीनों में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। यह 5-सीटर कैस्पर से डिजाइन प्रेरणा लेगी। एक्सटीरियर में स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, नई डिजाइन की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, चौड़ा एयर इनटेक, ग्रैंड आई10 निओस की तरह ऊंचे पिलर, रैपअराउंड टेल लैंप, साइड बॉडी क्लैडिंग, आगे और पीछे फॉक्स स्किड प्लेट आदि शामिल होंगे।

Mini-Hyundai-SUV-Ai3-Spied-21

हुंडई एक्सटर 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा जो लगभग 84 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करेगा और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या पाँच-स्पीड AMT से जोड़ा जाएगा। 1.0 लीटर टर्बो तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी पेश किया जा सकता है। यह 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

creta facelift-2

हुंडई क्रेटा का फेसलिफ़्टेड संस्करण भारत में बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक है। इसके मौजूदा मॉडल की तुलना में अंदर और बाहर कई संशोधनों के साथ 2024 की शुरुआत में बाजार में प्रवेश करने की उम्मीद है। इसके अलावा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी पैकेज का हिस्सा होगा, जो 160 पीएस की पावर उत्पन करता है। इंटीरियर में इसका डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल मामूली संशोधनों के साथ होगा, हालाँकि प्रमुख अपडेट एक नया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा जो अलकाज़ार में मिलता है। साथ ही इसे ADAS तकनीक भी मिल सकती है।