हुंडई आने वाले महीनो में लॉन्च करेगी 2 नई मिडसाइज़ एसयूवी, जानें डिटेल्स

Hyundai Alcazar facelift-5

हुंडई भारतीय बाजार में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में दो नए मॉडल क्रेटा ईवी और अल्काजार फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी

हुंडई ने इस साल की शुरुआत में नई क्रेटा को लॉन्च किया था और इसे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी ने 6 महीनो के भीतर इसकी 1 लाख यूनिट की बिक्री की है। वहीं अब कंपनी जल्द ही मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट फेसलिफ्टेड अल्काजार और क्रेटा ईवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

1. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट

हुंडई ने सितंबर में फेसलिफ़्टेड अल्काजार एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बनाई है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसके बाहरी स्टाइल में महत्वपूर्ण अपडेट का संकेत मिलता है, जिसमें एक स्लीक ऑल-ब्लैक ग्रिल डिज़ाइन, नए डुअल-प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स और नए अलॉय व्हील शामिल हैं।

Hyundai Alcazar facelift-6

अंदर, फेसलिफ़्टेड अल्काजार में नवीनतम क्रेटा के समान केबिन लेआउट होगा, जिसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दोहरी 10.25-इंच डिस्प्ले होगी। यह वेन्टीलेटेड सीटें, पैनोरैमिक सनरूफ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ छह और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन की पेशकश जारी रखेगा। लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के जुड़ने से सुरक्षा सुविधाएँ बढ़ेंगी। इंजन विकल्प पहले की तरह जारी रहेंगे।

2. हुंडई क्रेटा ईवी

हुंडई क्रेटा ईवी बेहद लोकप्रिय मिडसाइज़ एसयूवी क्रेटा का ऑल-इलेक्ट्रिक संस्करण होगा। यह टाटा कर्व, मारुति सुजुकी ईवीएक्स, टोयोटा की समकक्ष पेशकश, एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 जैसे आगामी मॉडलों को चुनौती देते हुए एक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में प्रवेश करेगी। हुंडई क्रेटा ईवी के एक्सटीरियर में क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए एयरो-इंसर्ट 18-इंच व्हील, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप असेंबली शामिल हैं।

hyundai creta EV-8

यह इंटीग्रेटेड डुअल स्क्रीन, 6 एयरबैग, ADAS और 360-डिग्री जैसे फीचर्स से लैस होगी, जो इसकी तकनीकी अपील को बढ़ाएगा। इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा डीसी फास्ट चार्जिंग विकल्प के साथ आएगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक मोटर को एंट्री-लेवल कोना इलेक्ट्रिक से लिया जा सकता है। इस 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी के सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में आने की उम्मीद है, जो 450 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा।