भारत में हुंडई इस साल के अंत तक लॉन्च करेगी 2 नई धाकड़ एसयूवी

hyundai tucson

हुंडई इस साल भारत में नई एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें नई जनरेशन टक्सन और आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर शामिल है

हुंडई इंडिया ने हाल ही में भारत में अपनी क्रॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। हालाँकि कंपनी यहीं नहीं रूकना चाहती है, क्योंकि ब्रांड के पास अभी भी पाइपलाइन में दो और एसयूवी हैं, जो इस साल भारत में लॉन्च होने वाली हैं। हुंडई भारत में इस साल के अंत तक टक्सन के नए जेनरेशन और आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पेश करेगी।

हुंडई आयोनिक 5 को आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि किआ ईवी6 की तरह ब्रांड के E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है। हालाँकि किआ ईवी6 को CBU यूनिट के रूप में भारत में लाया गया है, लेकिन आयोनिक 5 को CKD के रूप में लाया जाएगा। इस तरह स्थानीय रूप से असेंबल होने के बाद आगामी हुंडई ईवी की कीमत किआ ईवी के मुकाबले काफी कम होगी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोनिक 5 को तीन बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 58 kWh, 72.6 kWh और 77.4 kWh शामिल है। इनमें प्रत्येक ट्रिम रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और वेरिएंट के आधार पर एक बार चार्ज होने पर इसकी अधिकतम ड्राइविंग रेंज 319 किमी से लेकर 488 किमी (EPA रेटेड) के बीच है। हालाँकि अभी यह देखा जाना बाकी है कि भारत में कौन से वेरिएंट की बिक्री की जाएगी।
hyundai ioniq5-4वहीं हुंडई टक्सन के नए जेनरेशन की बात करें तो इसे देश में 13 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। नए मॉडल को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2020 में पेश किया गया था और यह पहले से ही दुनिया भर के कुछ बाजारों में बिक्री पर है। इसे कई मौकों पर भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसका शार्प एक्सटीरियर डिजाइन का पता चला है।

नई हुंडई टक्सन एसयूवी अपने मौजूदा वर्जन के मुकाबले ज्यादा स्लीक और स्पोर्टियर है। नए मॉडल के इंटीरियर में अपमार्केट डिज़ाइन है और इसमें बहुत अधिक सुविधाएँ और उपकरण उपलब्ध होंगे। यह ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ साथ ADAS-आधारित सुरक्षा सुविधाओं, कई एयरबैग और पैनोरेमिक सनरूफ से लैस होगी।
new hyundai tucsonहालाँकि अभी नई हुंडई टक्सन के इंजन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन अटकलों की मानें तो इसे एक हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिल सकता है। इसके साथ ही 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के बरकरार रहने की भी उम्मीद है। मौजूदा हुंडई टक्सन की कीमत 22.69 लाख रूपए से लेकर 27.47 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक जाती है, इसलिए नए वर्जन की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा हुंडई अगले साल की शुरूआत में क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करेगी।