हुंडई भारत में इस साल लॉन्च करेगी 2 इलेक्ट्रिक कारें

Hyundai ioniq 5

हुंडई ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बनाई है, जिसके तहत देश में दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता प्राथमिक ही सही लेकिन बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में हुंडई सहित कई कार निर्माता जल्द ही भारत के लिए ईवी लाइन-अप में अपने नए उत्पादों को पेश करेंगे। इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में कई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जाएगा। अकेले हुंडई की बात करें तो कंपनी इस साल देश में दो नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।

वास्तविकता देखी जाए तो हुंडई कोना देश में पहली इलेक्ट्रिक हुंडई कार थी और एक व्यावहारिक और शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार की तलाश करने वाले खरीदारों के लिए यह एक प्रीमियम पैकेज थी। अब खबर है कि ब्रांड इसके फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च के साथ कोना ब्रांड को अपडेट करेगी और यह जल्द ही अगले कुछ महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

हुंडई कोना फेसलिफ्ट मॉडल में न केवल संशोधित स्टाइल की सुविधा है, बल्कि इसके साथ कई नई सुविधाओं और ज्यादा पावरफुल पावरट्रेन भी मिलने की उम्मीद है। कोना फेसलिफ्ट में एक नया फ्रंट ग्रिल और टॉप-माउंटेड एलईडी डीआरएल, नई एलईडी लाइट्स और एक बोल्ड बम्पर डिज़ाइन के साथ एक नया फ्रंट फेसिया होगा।

Hyundai Kona Electric Faceliftइसके साइड प्रोफाइल पर भी काफी काम किया गया है और इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि रियर में अब एक संशोधित बम्पर और नई  टेललाइट्स दी गई है। वैश्विक बाजारों में कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट 64 kWh और 39.2 kWh के साथ दो बैटरी पैक में उपलब्ध है।

पहला यूनिट 204 पीएस की पावर और 395 एनएम के टार्क वाले इंजन के साथ मिलकर कार्य करता है। वहीं दूसरा इंजन 136 पीएस की पावर व 395 एनएम का टार्क वाले पावरट्रेन के साथ आता है। इन बैटरी पैक के साथ क्रमशः 484 किमी और 305 किमी की रेंज का दावा है, जो कि इंडियन स्पेक में भी होने की संभावना है, हालाँकि अभी रेंज की पूष्टि होना बाकी है।

hyundai ioniq5-4वहीं कंपनी इस साल देश में हुंडई आयोनिक 5 का भी डेब्यू करेगी और इसे CBU रूट के जरिए देश में लाया जाएगा। आयोनिक 5 नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे विशेष रूप से आगामी हुंडई और किआ इलेक्ट्रिक कारों के लिए बनाया गया है। यह वही ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म है, जिस पर हाल ही में लॉन्च की गई किआ EV6 आधारित है।

हुंडई आयोनिक 5 को वैश्विक बाजारों में दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, लेकिन कंपनी भारतीय बाजार में 58kWh वर्जन को पेश कर सकती है, जिसमें एक बार चार्ज होने पर 400 किमी से ज्यादा की रेंज होने की उम्मीद है। यह बैटरी पैक 169 बीएचपी की पावर वाले मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है, जो कि रियर व्हील को पावर सप्लाई करता है।