हुंडई भारत में ला रही है ‘N’ Performance ब्रांड, जल्द आएगी i20 N Line

2020-Hyundai-i20-N-Line-3

कथित तौर पर हुंडई भारत में अपनी प्रदर्शन-उन्मुख N और N Line कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो कि i20 N Line से शुरू होगी

ऑटोमोबाइल में रूचि रखने वाले लोगों को हुंडई के N परफॉरमेंस ओरिएंट ब्रांड के बारे में अवश्य जानकारी होगी। हाल में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी भारत में इस पऱफारमेंस कार को लाने की योजना बना रही है, जिसे 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसकी पूष्टि होना बाकी है।

बता दें कि हुंडई परफार्मेंस लाइनअप में ‘N’ और ’N Line’ कारें शामिल हैं, ‘N’ एक पूर्ण विकसित प्रदर्शन संस्करण है, जिसमें स्टैंडर्ड कार की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली इंजन होते हैं और इन्हें एयरो बॉडी किट के साथ और अपग्रेडेड चेसिस, अपग्रेड ब्रेक आदि मिलते हैं वही दूसरी ओर ‘N Line’ कारें, प्रदर्शन कारों की तरह नहीं होतीं हैं और इसे आमतौर पर केवल सस्पेंशन और ब्रेक में थोड़े बहुत बदलाव के साथ इंटीरियर और एक्सटीरियर के लिए कुछ स्पोर्टी अपग्रेड मिलते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी सबसे पहले भारत में जिस मॉडल की शुरुआत करने वाली है, उसमें पहले N Line शामिल होगा और फिर उसके बाद N ब्रांड के वाहनों को लाया जाएगा। जैसे कि हमनें बताया पहला वाहन i20 N Line हो सकता है। इस तरह हुंडई i20 N Line को इस साल के मध्य तक लाया जा सकता है और इसकी कीमत 12 लाख रुपये तक हो सकती है।

2020-Hyundai-i20-N-Line-2

हुंडई i20 N Line में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टार्क प्रदान करता है और यह सामान्य मॉडल में भी उपलब्ध है। इस कार को एक लाउड एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम, स्टिफ़र सस्पेंशन और बेहतर ब्रेक मिलेगा, जो कि कार के ड्राइविंग फीलिंग और हैंडलिंग में सुधार करेगा।

इसके अलावा कंपनी हुंडई i20 N को लॉन्च करने पर विचार कर रही है, जो कि 1.6-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (204 PS और 275 Nm) द्वारा संचालित है। निर्माता इसे सीबीयू रूट के माध्यम से ला सकती है, जिसकी सालाना आधार पर केवल 2,500 से कम यूनिट उपलब्ध हो सकती हैं। इसकी कीमत 25 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

2020-Hyundai-i20-N-Line-5

भविष्य में अगर इन प्रदर्शन मॉडलों की मांग मजबूत है, तो दक्षिण कोरियाई निर्माता भी N कारों के लिए स्थानीय असेंबली स्थापित कर सकती है। भारतीय कार बाजार में हमेशा से ही परफार्मेंस वाहनों की कम मांग रही है और फिएट अबार्थ पुंटो, मारुति बलेनो आरएस, और टाटा टियागो जेटीपी/टिगोर जेटीपी जैसी कारें असफल रही हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या हुंडई बजट प्रदर्शन कार बाजार में अपनी जगह बना सकती है।