
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के इस दशक के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है और इसका उत्पादन कथित तौर पर 2024 की अंतिम तिमाही में शुरू होगा
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई इस वक्त भारत में मारूति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है और खबरों की मानें तो कंपनी ने 2028 तक भारतीय बाजार के लिए 6 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने की योजना बनाई है। यह कंपनी अपने ईवी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है।
इस निवेश का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक रेंज के विभिन्न सेगमेंट और बॉडी स्टाइल के लिए किया जाएगा, जिसमें एसयूवी, सेडान और सीयूवी आदि शामिल होंगी। कंपनी के पास बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) के लिए कई योजनाएं है। इसके पहले हुंडई मोटर इंडिया ने पहले ही आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 44.95 लाख रूपए रखी गई है।
हुंडई की पहली मास-मार्केट ईवी को मौजूदा ICE प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा और इसे 2024 के अंत से पहले लॉन्च किया जाएगा। इस कार निर्माता ने खुलासा किया है कि उसकी आगामी किफायती इलेक्ट्रिक कारें 350 किमी की रेंज प्रदान करेंगी, जबकि नई रिपोर्ट के के अनुसार ऑल-इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा ईवी भी विकास के अधीन है और इसका अनावरण 2025 ऑटो एक्सपो में इसके प्रोडक्शन-रेडी वर्जन में किया जा सकता है।
फिलहाल कंपनी ने इसे इंटरनल इस्तेमाल के लिए SU2i ईवी का नाम दिया है और इस तरह क्रेटा ईवी भारत में साल 2024 के अंत तक उत्पादन में प्रवेश कर सकती है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला मारूति सुजुकी की आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी से हो सकता है, जिसे हाल ही में 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया है।
वहीं टाटा मोटर्स और महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रहे हैं, जो कि क्रेटा इलेक्ट्रिक से मुकाबला कर सकते हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कंपनी का लक्ष्य सालाना आधार पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 20,000 से 25,000 यूनिट की बिक्री करना है। अगर ऐसा होता है तो ई क्रेटा ईवी की कीमत बेस मॉडल के लिए लगभग 15 लाख रुपये हो सकती है, जो टॉप ट्रिम के लिए 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।
यह कार निर्माता चेन्नई के अपने प्लांट का इस्तेमाल इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के उत्पादन के लिए कर सकती है और प्लांट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को करीब 8.5 लाख यूनिट तक बढ़ाने के लिए हुंडई ने वित्त वर्ष 2022 में 1,472 करोड़ रुपए का निवेश किया है।