हुंडई ने पिछले महीनें कुल मिलाकर 71,641 यूनिट की बिक्री की है, जो सितंबर 2022 में बेची गई कुल 63,201 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 13.35 प्रतिशत की वृद्धि है
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के लिए सितंबर महीना काफी सफलता भरा रहा है। बीते महीने दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने घरेलू बिक्री और निर्यात सहित 71,641 यूनिट की बिक्री की है। इस हिसाब से सितंबर 2023 कंपनी के लिए सबसे बेहतरीन रहा है, क्योंकि हुंडई इंडिया ने इस महीने अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है।
घरेलू बाजार में हुंडई ने 54,241 यूनिट बेची हैं, जो भारत में कंपनी की स्थापना के बाद से अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। सितंबर 2022 में बेची गई 49,700 यूनिट की तुलना में हुंडई ने सालाना आधार पर 9.13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 4,541 यूनिट की बढ़त हासिल की है।
हुंडई भारत में अपनी सबसे सस्ती कार ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक से लेकर सबसे महंगी आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक की बिक्री करती है। इस रेंज में ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक, हाल ही में लॉन्च हुई एक्सटर माइक्रो एसयूवी, औरा सेडान, आई20 और आई20 एन लाइन प्रीमियम हैचबैक, वेन्यू और वेन्यू एन लाइन कॉम्पैक्ट एसयूवी, क्रेटा मिडसाइज एसयूवी, अलकज़ार एसयूवी, कोना इलेक्ट्रिक, टक्सन एसयूवी और आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक शामिल हैं।
सितंबर 2023 में हुंडई ने 17,400 यूनिट का निर्यात किया है। सितंबर 2022 में निर्यात की गई 13,501 यूनिट के विपरीत, हुंडई ने साल-दर-साल 28.87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और वॉल्यूम में साल-दर-साल 3,899 यूनिट की बढ़त हासिल की है। कुल मिलाकर (घरेलू + निर्यात), हुंडई ने सितंबर 2023 में 71,641 यूनिट की बिक्री की है, जो एक साल पहले बेची गई 63,201 यूनिट के मुकाबले 13.35 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है, जो सराहनीय है।
भविष्य में हुंडई मारुति सुजुकी एर्टिगा और किआ कैरेंस को टक्कर देने के लिए एक नई एमपीवी लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही हमें एक फेसलिफ्टेड क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी और उसका एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी देखने को मिलेगा। आईसीई मॉडल के 2024 और क्रेटा इलेक्ट्रिक के 2025 में लॉन्च होने की संभावना है।
सितंबर में हुई बिक्री पर बोलते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा कि सितंबर 2023 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी स्थापना के बाद से अब तक की सबसे अधिक कुल मासिक बिक्री हासिल की है, जो ब्रांड के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। चल रहे त्योहारी सीजन के परिणामस्वरूप बिक्री में मजबूत गति आई है, जिससे हमें सितंबर 2023 में घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 9 फीसदी से अधिक की वृद्धि हासिल करने में मदद मिली है। उन्होने कहा कि नई लॉन्च की गई हुंडई एक्सटर को ग्राहकों की असाधारण प्रतिक्रिया से हमारे मजबूत एसयूवी पोर्टफोलियो को और बढ़ावा मिला है। एसयूवी अब हमारी घरेलू बिक्री में 65 फीसदी से अधिक का योगदान देती है।