अप्रैल 2021 में हुंडई ने क्रेटा एसयूवी की बेचीं 12,463 यूनिट

2020 Hyundai Creta

वर्तमान में हुंडई क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रूपए से लेकर 17.70 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए के बीच है और यह 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन से लैस है

अप्रैल 2021 में हुंडई ने भारत में 49,002 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि मार्च 2021 यह आंकड़ा 52,600 यूनिट का था। इस तरह हुंडई की बिक्री में 6.8 फीसदी की मासिक गिरावट हुई है। वहीं कंपनी ने अप्रैल 2021 में क्रेटा एसयूवी की 12,463 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 12,640 यूनिट का था। इस तरह क्रेटा की बिक्री में मासिक आधार पर 1 फीसदी की गिरावट हुई है।

कंपनी ने हाल ही में क्रेटा की कीमतों में वृद्धि की थी। हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने क्रेटा के बेस E पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन अन्य वेरिएंट में 13,000 रूपए की वृद्धि की गई थी। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमतों में वृद्धि की बात करें तो बेस E ट्रिम की कीमत में 20,000 रूपए की वृद्धि की गई थी।

जबकि अन्य वेरिएंट की कीमतों में 13,000 रूपए की वृद्धि की गई थी। इस तरह क्रेटा पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 17.70 लाख रूपए तक जाती है, जबकि डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.51 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 17.65 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम. नई दिल्ली) तक जाती है।

hyundai Creta

हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। जिसमें पहला 1.5 लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है, जो कि 115 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

कार के साथ दूसरा विकल्प 1.4-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है, जो कि 140 पीएस की अधिकतम पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन सिंगल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जो कि 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स के साथ) के साथ है। अंतिम विकल्प 1.5-लीटर, इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो कि 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

2020 hyundai creta

बता दें कि वर्तमान में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है। हुंडई जल्द ही भारतीय बाजार में क्रेटा पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है, जिसे हुंडई अलकेजर का नाम दिया गया है।