अप्रैल 2021 में हुंडई ने वेन्यू एसयूवी की बेचीं 11,245 यूनिट

Hyundai Venue

वर्तमान में हुंडई वेन्यू की कीमत 6.92 लाख रूपए से लेकर 11.76 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है और इसका मुकाबला विटारा ब्रेज़ा, नेक्सन, ईकोस्पोर्ट, एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, रेनो काईगर, किआ सोनेट और टोयोटा अर्बन क्रूजर से है

अप्रैल 2021 में हुंडई ने भारत में 49,002 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मार्च 2021 में बेचीं गई 52,600 यूनिट के मुकाबले 6.8 फीसदी की मासिक गिरावट है। वहीं कंपनी ने अप्रैल 2021 में वेन्यू एसयूवी की 11,245 यूनिट की बिक्री की है, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 10,722 का था। इस तरह वेन्यू की बिक्री में मासिक आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने पिछले महीने अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू की कीमतों में 10,000 रूपए तक की वृद्धि की थी। कंपनी ने इस वृद्धि का कारण इनपुट लागत, ट्रांसपोर्ट और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों को बताया था। वेन्यू के बेस ई वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपए की वृद्धि हुई है, जबकि SX टर्बो की कीमत में 2,000 रूपए और SX ऑप्शनल टर्बो iMT स्पोर्ट की कीमतें 8,000 रूपए तक बढ़ी हैं।

हालांकि SX Turbo iMT की कीमतें नहीं बढ़ी हैं, जबकि अन्य सभी S वेरिएंट से लेकर SX प्लस टर्बो DCT वेरिएंट की कीमतों में 10,000 रूपए तक की वृद्धि हुई है। डीजल वैरिएंट की कीमतों की बात करें तो SX वेरिएंट की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है और SX स्पोर्ट ने 2,000 रूपए की वृद्धि देखी है, जबकि अन्य सभी E वेरिएंट से लेकर SX ऑप्शनल स्पोर्ट की कीमतों में 10,000 रूपए तक की वृद्धि देखी गई है।

Hyundai Venue Sport-2इस तरह हुंडई वेन्यू की कीमतें भारत में पेट्रोल बेस E वेरिएंट के लिए 6.92 रूपए से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट SX प्लस टर्बो DCT स्पोर्ट के लिए 11.76 लाख रूपए तक जाती है, जबकि डीजल बेस E वेरिएंट की कीमत 8.38 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि टॉप SX ऑप्शनल स्पोर्ट वेरिएंट के लिए 11.71 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है।

भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.2 लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है, जो 83 पीएस की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह यूनिट केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन है, जो कि 100 पीएस की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह यूनिट केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

hyundai venueहुंडई वेन्यू के इंजन लाइनअप में एक और 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन -3 पेट्रोल यूनिट है, जो कि 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। टर्बो-पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ तीन ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। भारत में इस कार का मुकाबला किआ सोनेट, मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, निसान, महिंद्रा एक्सयूवी300, मैग्नाइट, किआ सोनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर और रेनो काइगर से है।