Hyundai सितम्बर 2020 डिस्काउंट – Santro से लेकर Elantra तक

Hyundai Elantra

हुंडई इंडिया सितम्बर 2020 में अपने लोकप्रिय मॉडल सैंट्रो, ग्रैंड आई 10, निओस, एलिट आई 20, औरा की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motors India) ने सितम्बर 2020 में अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट और ऑफ़र की घोषणा की है, जिसमें सैंट्रो, ग्रैंड आई10, एलीट आई20 और ग्रैंड आई10 निओस और औरा शामिल हैं। यह छूट अलग अलग शहरों के लिए स्टॉक के आधार पर अलग-अलग अलग हो सकती है, जबकि मेडिकल प्रोफेशनल को अलग से 3,000 रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

हुंडई अपने एंट्री लेवल की हैचबैक हुंडई सैंट्रो के Era वेरिएंट की खरीद पर करीब 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं, जबकि अन्य वेरिएंट पर करीब 45,000 रूपए की छूट है, जिसमें 25,000 की नकद छूट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट बेनेफिट शामिल है।

इसी तरह हुंडई की लोकप्रिय कार हुंडई ग्रैंड आई10 की खरीद पर सबसे ज्यादा 60000 रुपए तक का लाभ उठाया जा सकता है, जिसमें 40,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 15000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट और 5000 रुपए का कॉर्पोरेट बेनेफिट शामिल है, जबकि ग्रैंड आई10 निओस पर कुल 25000 रुपए के लाभ में 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बेनिफिट और 5000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Hyundai Grandi10 Nios

Hyundai Model Cash Discount Exchange Bonus + Corporate Discount
Santro Era Rs. 15,000 Rs. 15,000 + Rs. 5,000
Santro Other Variants Rs. 25,000 Rs. 15,000 + Rs. 5,000
Grand i10 Rs. 40,000 Rs. 15,000 + Rs. 5,000
Grand i10 Nios Rs. 10,000 Rs. 10,000 + Rs. 5,000
Elite i20 (Except Magna+) Rs. 35,000 Rs. 20,000 + Rs. 5,000
Elantra (Petrol) Rs. 30,000 Rs. 30,000 (Exchange Bonus Only)
Hyundai Xcent Prime Rs. 30,000 NIL
Hyundai Aura NIL Rs. 15,000 + Rs. 5,000
Elantra (Diesel) Nil Rs. 30,000 (Exchange Bonus Only)

ग्राहक हुंडई एलीट आई20 की खरीद पर पर 35,000 रुपए तक का लाभ ले सकते हैं, जिसमें 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 15,000 का एक्सचेंज बोनस है। इसके अलावा 5000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, हालांकि मैग्ना प्लस वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं है, जबकि नई जेनरेशन आई20 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है।

इस कार को भारत आने से पहले ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया गया है और इसे फेस्टिव सीजन के आस पास लॉन्च किया जा सकता है। नई एलीट आई20 में वेन्यू का इंजन और ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन भी होगा।

Hyundai Elite I20

हुंडई ने साल की शुरूआत में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान हुंडई औरा को लॉन्च किया था, जिस पर करीब 20,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसमें 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है, जबकि 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट है। इस कार पर कोई भी कैश डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है।

हुंडई एक्सेंट प्राइम वेरिएंट की खरीद पर कुल 30,000 रूपए का कैश डिस्काउंट दे रही है, जबकि Elantra पेट्रोल की खरीद पर 60,000 रूपए का लाभ पाया जा सकता है, जिसमें 30,000 रूपए का कैश डिस्काउंट और 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसी तरह डीजल वैरिएंट पर केवल 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। कंपनी वेन्यू, वेर्ना, क्रेटा, टक्सन और कोना ईवी जैसे मॉडलों पर कोई छूट नहीं दे रही है।