जून 2021 में हुंडई की बिक्री में 90 फीसदी की हुई वृद्धि – क्रेटा, वेन्यू, आई20, अलकाज़ार

Hyundai-Creta-7.jpg

हुंडई ने जून 2021 में कुल मिलाकर 54,474 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात शामिल है

ऑटो उद्योग हेल्थ क्राइसिस से उबरकर अब सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है और कारों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि अभी संकट को पूरी तरह से खत्म नहीं माना जा सकता है, क्योंकि कंपनियों को मांग में कमी से लेकर कई तरह समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, जिसका कारण संकट की अनिश्चितता है। हालांकि कंपनियों को अब सब सामान्य होने की उम्मीद है और वे आने वाले महीनों में अपनी बिक्री को बढ़ाने का भी लक्ष्य साथ लेकर चल रहे हैं।

हम जून 2021 में देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने जून 2021 में घरेलू बाजार में 40,496 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जून 2020 में बेची गई 21,320 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 90 फीसदी की वृद्धि है। हुंडई ने मई 2021 में भी 25,001 यूनिट कारों की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 62 फीसदी की वृद्धि है।

घरेलू बाजार में कंपनी हुंडई क्रेटा, प्रीमियम हैचबैक आई20, ग्रैंड आई10 निओस, औरा, सैंट्रो, वेर्ना, एलांट्रा, कोना इलेक्ट्रिक, टक्सन, xcent प्राइम, कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू और हाल ही में लॉन्च हुई नई अलकाजार की बिक्री करती है। दूसरी ओर निर्यात की बात करें तो कंपनी ने लगभग 14,000 यूनिट का निर्यात किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 5,500 यूनिट के मुकाबले 154 फीसदी की वृद्धि है।

Hyundai Venueइस तरह हुंडई की बिक्री को देखा जाए तो पिछले 15 महीनों से उद्योग में चल रहे तमाम उतार चढ़ाव के बाद भी कंपनी ने अपनी गति बनाए रखी है और अपने यूटिलिटी व्हीकल बाजार की हिस्सेदारी में भी लगातार सुधार किया है, जो कि कंपनी की दीर्घकालिक योजना भी है। यूटिलिटी व्हीकल में अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए कंपनी ने पिछले महीने ही क्रेटा पर आधारित तीन पंक्ति वाली अलकाजार एसयूवी को लॉन्च किया है।

हुंडई ने इस सप्ताह भारत में अपने चेन्नई प्लांट में 10 मिलियन कारों का उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है और मजे की बात यह है कि अलकाजार कंपनी के इस प्लांट से निकलने वाली 10वीं मिलियन कार बनी है। इसके अलावा यह कंपनी भारत के लिए एक नई माइक्रो एसयूवी पर भी कार्य कर रही है।

Hyundai Grandi10 Nios

इस आगामी माइक्रो एसयूवी को फिलहाल हुंडई एक्स1 कहा जा रहा है और आने वाले दिनों में यह कंपनी के नए सेगमेंट को परिभाषित करने और उसे विस्तार देने का कार्य करेगी। आमतौर पर भारत में छोटी कारों की बिक्री ज्यादा होती है, इसलिए कंपनी को बाजार में हिस्सेदारी बढ़ने की भी उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि अलकाजार को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और हम बाजारों के खुलने और खरीददारों की भावनाओं में सुधार के साथ नया अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।