फरवरी 2021 में Hyundai की बिक्री में दर्ज हुई 29 प्रतिशत की वृद्धि

2020 Hyundai Creta

हुंडई ने फरवरी 2021 में 61,800 यूनिट की बिक्री की, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 48,910 यूनिट का था, जो कि 26.4 प्रतिशत की वृद्धि है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने फरवरी 2021 में 61,800 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि सालाना आधार पर 26.4 प्रतिशत की दो अंको वाली स्वस्थ वृद्धि है। इसके मुकाबले हुंडई ने फरवरी 2020 में 48,910 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी, जो कि घरेलू और निर्यात दोनों को मिलाकर 29 फीसदी की वृद्धि है। देश की इस दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ने निर्यात में भी सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।

इस तरह स्पष्ट रूप से दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख अपने उत्पादों की नई रेंज और विशेष रूप से एसयूवी के कारण सफलता का आनंद ले रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हुंडई वेन्यू और हुंडई क्रेटा अपने-अपने सेगमेंट में मजबूत बिक्री कर रहीं है, जबकि ग्रैंड i10 Nios और 2020 में पेश की गई तीसरी पीढ़ी की प्रीमियम हैचबैक i20 भी लगातार वृद्धि दर्ज करने में मदद कर रही है।

घरेलू स्तर पर हुंडई ने फरवरी 2021 में 51,600 यूनिट की बिक्री की, जो कि 2020 में इसी अवधि के दौरान 40,010 यूनिट थी। इस तरह घरेलू बाजार में हुंडई ने सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। दूसरी ओर निर्यात की बात करें तो पिछले महीने 10,200 यूनिट का निर्यात किया गया, जो कि 2020 की इसी अवधि में 8,900 यूनिट थी।

इस तरह हुंडई ने निर्यात के मामले में भी सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और फरवरी 2021 में देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी रही। पिछले महीने बिक्री के प्रदर्शन पर बोलते हुए कंपनी के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि घरेलू और निर्यात दोनों मांगों में बहुत ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि हमारे चौतरफा सुधार को दर्शाती है।

तरुण गर्ग ने आगे कहा कि हमारे सबसे मूल्यवान ग्राहकों ने हुंडई कारों को सबसे अच्छा विकल्प बनाना जारी रखा है, जो सबसे स्मार्ट मोबिलिटी समाधानों के लिए चुनते हैं और हमेशा हम उनके निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हैं। हुंडई इस साल बाजार में अपनी सात-सीटर एसयूवी के वैश्विक प्रीमियर की मेजबानी करने के लिए तैयारी कर रही है।

भारत में हुंडई अलकेजर के नाम से लॉन्च होने जा रही इस तीन पंक्ति वाली एसयूवी का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और आगामी महिंद्रा एक्सयूवी 500 से होगा और यह घरेलू बाजार में तीन-पंक्ति वाला प्रीमियम एसयूवी की बढ़ती मांग को भुनाने की कोशिश करेगी। कार के मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है।