2021 में हुंडई की बिक्री में हुई 21.6 फीसदी की वृद्धि

Hyundai-Creta-7.jpg

दिसंबर 2021 में हुंडई ने घरेलू बाज़ार में 32,312 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के 47,400 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 31.83 प्रतिशत की गिरावट है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2021 के बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और पिछला साल कंपनी के लिए मिली जुली प्रतिक्रियाओं वाला साल रहा है। कंपनी ने साल 2021 में कुल मिलाकर 21.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, वहीं दिसंबर 2021 की बिक्री में सालाना आधार पर 31.83 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

हेल्थ क्राइसिस और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच भी हुंडई ने साल 2021 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 5,05,033 यूनिट की बिक्री की है, जो कि साल 2020 में बेची गई 4,23,642 यूनिट के मुकाबले के 19.21 फीसदी की वृद्धि है। इसके अलावा कंपनी ने 2021 में 1,30,380 कारों का निर्यात भी किया है। इस तरह 2021 में इसकी कुल बिक्री 6.35 लाख से भी ज्यादा यूनिट की रही।

निर्यात के मामले में कंपनी ने साल 2020 में 98,900 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा था। इस तरह हुंडई ने 2021 में अपने निर्यात के कुल आंकड़ों में भी 31.38 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। हालांकि अकेले दिसंबर 2021 की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने कुल मिलाकर 48,933 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 66,750 यूनिट के मुकाबले 26.70 फीसदी की गिरावट है।Hyundai Venue SX optional Executive-2दिसंबर 2021 में हुंडई की कुल बिक्री में 32,312 यूनिट घरेलू बाजार के लिए रही, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 47,400 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 31.83 प्रतिशत की गिरावट है, वहीं 16,621 यूनिट निर्यात की गई है, जो कि दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 19,350 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 14.10 फीसदी की गिरावट है।

कुल मिलाकर कह सकते हैं कि 2021 हुंडई के लिए मिला-जुला साल रहा है और भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग ने अपना दबदबा बरकार रखा। साल 2021 की शुरूआत में जहाँ कंपनी ने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की वहीं बाद के चरणों में इसमें गिरावट दर्ज हुई जिसकी सबसे बड़ी वजह सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी रही, जिसके कारण हुंडई की कई कारों पर अभी भी महीनों की वेटिंग चल रही है।hyundai grand i10 Nios-4भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई कारें क्रेटा, वेन्यू, आई10, आई20 बनी हुई हैं, जबकि अलकाजार, सैंट्रो, एक्सेंट और वेर्ना भी अपने सेगमेंट में अच्छी बिक्री दर्ज कर रही हैं। बिक्री के आंकड़ों पर हुंडई ने संतोष जताते हुए कहा है कि हुंडई ने 2021 में ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में कामयाब रही है। कंपनी ने कहा है कि भारतीय बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और समझदार नए युग के ग्राहक स्मार्ट मोबिलिटी को विकल्प बना रहे हैं, जो कि कंपनी की शानदार बिक्री में वृद्धि के साथ प्रतिध्वनित हो रही है। हुंडई इस साल भी भारत में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है जिनमें हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, नई टक्सन, आयोनिक 5, कोना फेसलिफ्ट, वेन्यू फेसलिफ्ट शामिल हैं।