अगस्त 2021 में हुंडई की बिक्री में हुई 2 फीसदी की वृद्धि – सैंट्रो, वेन्यू, आई20, क्रेटा

Hyundai-Creta-7.jpg

अगस्त 2021 में हुंडई इंडिया की कुल बिक्री 59,068 यूनिट रही, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 52,609 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12.3 फीसदी की वृद्धि है

हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में अगस्त 2021 में अपनी बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने अपनी मासिक बिक्री में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। कंपनी ने घरेलू बाजार में अगस्त 2021 में कुल मिलाकर 46,866 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में यानि अगस्त 2020 में बेची गई 45,809 यूनिट कारों के मुकाबले सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसके अलावा अगस्त 2021 में हुंडई मोटर इंडिया ने 12,202 यूनिट कारों को विदेशी बाजारों में निर्यात किया है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में भेजी गई 6,800 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 79.4 प्रतिशत की वृद्धि है। इस तरह अगस्त 2021 में हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री (घरेलू+निर्यात) 59,068 यूनिट रही, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में यानि अगस्त 2020 में 52,609 यूनिट था।

इस तरह इस कोरियाई ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने सालाना आधार पर कुल मिलाकर 12.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। भारत में हुंडई की बिक्री में क्रेटा, वेन्यू, आई10, आई20 और सैंट्रो ने काफी योगदान दिया है, जबकि अलकाजार, औरा, वेर्ना, एलांट्रा कोना इलेक्ट्रिक और टक्सन जैसी कारों ने बिक्री के उल्लेखनीय आकड़े दर्ज किए है।

hyundai venueबिक्री के आकड़ों को लेकर कंपनी का कहना है कि हमें विपरीत परिस्थितियों के बाद भी देश में खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हमारे प्रति फिर से विश्वास जताने के लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं। कार निर्माता आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अच्छी बिक्री की उम्मीद है और कहा है कि इस दौरान मांग भी बढ़ेगी। हालांकि ब्रांड ने यह भी कहा है कि हेल्थ क्राइसिस के कारण सतर्क रुख भी बनाए रखना होगा।

हुंडई मोटर इंडिया ने आज ही भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक आई20 के स्पोर्टियर एडिशन हुंडई आई20 एन लाइन को लॉन्च किया है, जो कि खरीददारों के लिए एन6 आईएमटी, एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार की कीमत क्रमश: 9.84 लाख रूपए, 10.87 लाख रूपए और 11.75 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।

Hyundai-Alcazar-6.jpgइसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी हुंडई कैस्पर की अधिकारिक तस्वीरों को भी जारी किया है, जिससे इस आगामी कार के डिजाइन का पता चला रहा है। इस कार को सबसे पहले कोरिया में पेश किया जाएगा। इसके बाद इसे अगले साल की शुरूआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा। घरेलू बाजार में कैस्पर का मुकाबला मारूति सुजुकी इग्निस, मारूति एस-प्रेसो और आगामी टाटा पंच जैसी कारों से होगा।