मार्च 2021 में हुंडई की बिक्री में हुई 100 फीसदी की वृद्धि – Creta, i10, i20, Venue

hyundai Creta

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई ने पिछले महीने 52,600 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया है, जो कि सालाना आधार पर 100 फीसदी की वृद्धि है

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd) ने मार्च 2021 के  बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। निर्माता ने इस अवधि में कुल मिलाकर 52,600 वाहनों की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 100 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके मुकाबले कंपनी ने मार्च 2020 में 26,300 यूनिट की बिक्री की थी।

इसके अलावा फरवरी 2021 में हुंडई ने 51,600 यूनिट कारों की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 1.94 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि इस दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ने मार्च 2020 में 18.7 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की थी, लेकिन कंपनी ने मार्च 2021 में अपनी बाजार हिस्सेदारी का थोड़ा सा हिस्सा खो दिया है।

हुंडई की वर्तमान यात्री कार रेंज में सैंट्रो, ग्रैंड आई 10 Nios, Aura, i20, वेन्यू, वेर्ना, एलांट्रा, क्रेटा, टक्सन और कोना ईवी जैसे 10 मॉडल है। इसके अलावा Xcent Prime को भी विशेष रूप से फ्लीट ऑपरेटरों के लिए कॉमर्शियल वाहन के रूप में बेचा जाता है। मिड साइज क्रेटा हुंडई की रेंज में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है और यह हमारे बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी भी है।

Hyundai i203

कंपनी की बिक्री में वेन्यू और ग्रैंड I10 Nios भी अच्छा योगदान देती है और इनकी बेहद सस्ती कीमतों के साथ ज्यादा सुविधाओं के लिए कंपनी को धन्यवाद दिया जा सकता है। इसके अलावा भारत में हुंडई उन कुछ ऑटो निर्माताओं में से एक है जो अपनी यात्री कारों में डीजल इंजन की पेशकश जारी रखता है, जो कि हुंडई की मजबूत बिक्री का एक और बड़ा कारण है।

बता दें कि देश में पिछले साल लागू हुए बीएस6 नार्म्स के साथ कई कार निर्माताओं ने अपने डीजल इंजनों को बंद करने का फैसला कर लिया था, क्योंकि बीएस4 से बीएस 6 में अपडेट करना एक महंगी प्रक्रिया थी और इसे लेकर बहुत सारे कार निर्माताओं का मानना था कि सख्त उत्सर्जन मानको के कारण बढ़ी कारों की कीमतों के कारण खरीददार डीजल कारें खरीदना छोड़ देंगे।

Hyundai Motor India

हालांकि इन सभी अटकलों के विपरीत डीजल से चलने वाले वाहनों की मांग मजबूत बनी हुई है। इसके अलावा हुंडई जल्द ही अपनी लाइनअप में एक और मॉडल जोड़ने वाली है, जिसका नाम Alcazar है। कंपनी इस कार का 6 अप्रैल 2021 को पदार्पण करने जा रही है, जो कि मूलरूप से क्रेटा का तीन पंक्ति वाला एडिशन है। कंपनी जल्द ही इस कार के लिए बुकिंग की शुरूआत कर सकती है।