सितंबर 2021 में हुंडई की बिक्री – क्रेटा, वेन्यू, आई10, औरा, आई20, अलकाज़ार

Hyundai Creta_-9

सितंबर 2021 में हुंडई ने भारतीय बाजार में 33,087 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 34 फीसदी की गिरावट है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) को भी वैश्विक सेमीकंडक्टर की आपूर्ति कि कमी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और सितंबर 2021 में भारतीय बाजार में इस कोरियाई ब्रांड की बिक्री में कमी आई है। कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 45,791 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि सितंबर 2020 में बेची गई 59,913 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 23.6 फीसदी की गिरावट है।

सितंबर 2021 में हुंडई की कुल 45,791 यूनिट में से 33,087 यूनिट घरेलू बाजार यानि भारतीय बाजार में बेची गई है, जबकि निर्यात का आंकड़ा 12,704 यूनिट का रहा। इसके मुकाबले सिंतबर 2021 में घरेलू बाजार में 50,313 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 34 फीसदी की गिरावट है, वहीं निर्यात में कंपनी ने 32 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 9,600 यूनिट का था।

अपनी बिक्री को लेकर कंपनी का कहना है कि वैश्विक सेमी-कंडक्टर आपूर्ति में बाधा ने वाहनों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जिसके परिणामस्वरूप सितंबर 2021 के महीने में कंपनी के डिस्पैच में कमी आई है। वर्तमान में हुंडई अपनी कारों की बिक्री अफ्रीका, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया प्रशांत में लगभग 88 देशों में भी करती है।Hyundai Venue SX optional Executive-2वर्तमान में हुंडई भारतीय बाजार में सैंट्रो, ग्रैंड आई10, ग्रैंड आई10 निओस, आई20, आई20 एन लाइन, औरा, वेन्यू, वेर्ना, क्रेटा, अलकाज़ार, एलांट्रा, टक्सन और कोना इलेक्ट्रिक सहित 12 मॉडलों की बिक्री करती है और ब्रांड के पास चेन्नई में एकीकृत अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र है, जहाँ इनका उत्पादन किया जाता है। यह प्लांट भारत के साथ-साथ विदेशी कार बाजार की आवश्यकताओं की भी पूर्ति करता है।

वर्तमान में हुंडई की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान हुंडई क्रेटा, हुंडई वेन्यू, ग्रैंड आई10 और आई20 जैसे मॉडल देते हैं, जबकि सैंट्रो, वेर्ना और औरा भी अपने सेगमेंट में बिक्री के अच्छे आँकड़े दर्ज करते हैं। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में हुंडई आई20 एन लाइन को भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 9.84 लाख रूपए है। खरीददारों के लिए यह कार एन6 आईएमटी, एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।Hyundai i20 Nline-14हुंडई भारत में क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को अगले साल लॉन्च कर सकती है। दरअसल हाल ही में विदेशी सड़कों पर क्रेटा फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इस अटकल को बल मिल रहा है। फेसलिफ्ट क्रेटा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में मामूली बदलाव होंगे, जबकि मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.4 लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा।