नवंबर 2021 में हुंडई की बिक्री के आंकड़े – क्रेटा, वेन्यू, i10 निओस, i20, अलकाजार

Hyundai Creta_-9

नवंबर 2021 में हुंडई मोटर इंडिया ने 37,001 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 24.18 प्रतिशत की गिरावट है

सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के चलते केवल मारूति सुजुकी, एमजी मोटर इंडिया ही नहीं बल्कि कई कार निर्माता कंपनियों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज हुई है, जिसमें दक्षिण कोरियाई निर्माता हुंडई भी शामिल है। इस तरह सेमीकंडक्टर की कमी के कारण पिछले महीने हुंडई का उत्पादन प्रभावित हुआ और इसका असर कंपनी की बिक्री व डिलीवरी पर भी पड़ा है।

हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर 2021 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 37,001 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 48,800 यूनिट के मुकाबले 24.18 फीसदी की गिरावट है। इसके अलावा पिछले महीने 9,009 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया गया है, जो कि नवंबर 2020 में निर्यात की गई 10,400 यूनिट के मुकाबले 4.72 फीसदी की गिरावट है।

इस तरह हुंडई ने पिछले महीने कुल मिलाकर 46,910 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 59,200 यूनिट के मुकाबले 20.76 फीसदी की गिरावट है। हालांकि हुंडई की बिक्री में भले ही गिरावट आई है, लेकिन इसके बाद भी ब्रांड की बाजार में मजबूत उपस्थिति को दर्शाती है और इसके दम पर मारूति सुजुकी के बाद एक बार फिर से देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनकर उभरी है।भारत में हुंडई की एसयूवी सेगमेंट में जहाँ क्रेटा, वेन्यू और अलकाजार की काफी मांग है, वहीं आई10 निओस, आई20, औरा और वेर्ना की संबधित सेगमेंट में काफी मांग है। हालांकि प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में कंपनी भारतीय बाजार में हुंडई टक्सन की भी बिक्री करती है, लेकिन इसकी मांग ज्यादा नहीं है।

वास्तव में यूवी सेगमेंट पर फिर से ध्यान केंद्रित करने के कारण हुंडई सफलता की सही राह पर है, जिसकी सफलता का अधिकांश श्रेय क्रेटा और वेन्यू की बिक्री को दिया जाता है। सेमीकंडक्टर की कमी के तत्काल परिणाम का मतलब है कि वर्तमान में बुकिंग बढ़ती जा रही है, लेकिन इनकी डिलीवरी शीघ्र नहीं हो रही है, लेकिन इस महीने इसमें सुधार होने की उम्मीद है।हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी बिक्री को लेकर कहा है कि नवंबर 2021 में चल रहे सेमीकंडक्टर की कमी की स्थिति के कारण बिक्री प्रभावित हुई है। हालांकि निर्माता अपने उत्पादन स्तर को बढ़ाने और अपनी कारों की वेटिंग लिस्ट को कम करने का हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनी का कहना है कि उसे दिसंबर 2021 में बिक्री और उत्पादन बढ़ने की पूरी उम्मीद है।