जुलाई 2021 में हुंडई ने अपनी बिक्री में दर्ज की 45.9 फीसदी की वृद्धि

Hyundai-Alcazar-17.jpg

हुंडई ने जुलाई 2021 में 60,249 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जुलाई 2020 में बेची गई 41,300 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 45.9 फीसदी की वृद्धि है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने जुलाई 2021 में घरेलू बिक्री में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। दरअसल कंपनी ने जुलाई 2021 में कुल मिलाकर 48,042 यूनिट की बिक्री की है, जबकि जुलाई 2020 में केवल 38,200 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह कंपनी ने इस साल जुलाई में पिछले साल के मुकाबले करीब 10,000 ज्यादा यूनिट की बिक्री है, जो कि सालाना आधार पर 25 फीसदी की वृद्धि है।

कंपनी ने जुलाई 2021 में अपने निर्यात में भी करीब 45.88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जुलाई 2020 में निर्यात का आंकड़ा करीब 3,100 यूनिट का था, जो कि जुलाई 2021 में बढ़कर 12,207 यूनिट रहा। इस तरह कंपनी ने अपने निर्यात में भी 9,000 यूनिट से ज्यादा की वृद्धि देखी है। इसके अलावा हुंडई ने मासिक आधार पर भी अपनी बिक्री में 18 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जून 2021 में यह आंकड़ा 40,496 यूनिट का था।

इसे लेकर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के डाइरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई ने जुलाई में 48,042 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज की है, जो कि हमारी नई लॉन्च की गई हुंडई अलकाज़ार के मजबूत प्रदर्शन से आई है। हमारी क्रेटा, आई20 और वेन्यू जैसे उत्पादों ने अपने अपने सेगमेंट में देश में बिक्री को नए सिरे से परिभाषित किया है।

Modified hyundai creta-5

तरुण गर्ग ने कहा कि यात्री वाहन उद्योग में मैक्रो-इकोनॉमिक कारकों के स्थिरीकरण, अच्छे मानसून और व्यक्तिगत गतिशीलता की ओर उपभोक्ता बदलाव में वृद्धि के साथ एक सकारात्मक विकास गति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। राज्य सरकारों द्वारा नई शुरू की गई छूटों के परिणामस्वरूप कम बिक्री गतिविधि की अवधि से अधिक स्थिरता की ओर महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना है। इससे यात्री वाहन उद्योग में उत्पादन और बिक्री में स्थिरता आएगी और साथ ही निकट भविष्य में विकास को गति मिलेगी।

भारत में पहले यात्री कार बाजार में हैचबैक और सेडान का दबदबा रहा है, लेकिन इधऱ खरीददारों के रूझानों में लगातार बदलाव आ रहा है। हालांकि हैचबैक की बिक्री स्थिर बनी हुई है, लेकिन सेडान सेगमेंट में कमी देखी जा रही है, दूसरी ओर कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में वृद्धि देखी जा रही है और खरीददारों के बीच ये काफी लोकप्रिय हो रही हैं।Hyundai Venue SX optional Executiveदेश में खरीददारों के इस नए रूझान का स्पष्ट फायदा हुंडई मोटर इंडिया को मिला है और क्रेटा व वेन्यू अपने अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग मॉडल बनकर उभरी हैं। इस तरह व्यापक यूवी सेगमेंट पर हावी होने के लिए अपने उत्पादन और लक्ष्यों को पहले से ही संरेखित करने का मतलब है कि हुंडई की प्रासंगिकता लगातार विकसित हो रही है। वैश्विक यात्री वाहन बाजार में बड़ी हिस्सेदारी के लिए हुंडई अपने कॉर्पोरेट मूल्यों और ब्रांड छवि को मजबूत करने के लिए विभिन्न पहल कर रही है।