अगस्त 2020 में हुंडई की बिक्री में 20 फीसदी की हुई वृद्धि

2020 Hyundai Creta

हुंडई ने अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 45,809 यूनिट की बिक्री की, जो कि अगस्त 2019 में केवल 38,205 यूनिट थी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) इस साल की शुरूआत से ही नई कारों को लॉन्च करने के होड़ में है और कंपनी को इसका फायदा भी हुआ है। हुंडई ने इस साल की शुरूआत में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान हुंडई औरा (Hyundai Aura) को लॉन्च किया था, जबकि इसके कुछ दिन बाद ही हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) फेसलिफ्ट को पेश किया। कंपनी ने मार्च में नई जेनरेशन हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को लॉन्च किया और फिर हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) फेसलिफ्ट को भी पेश किया गया।

इतना ही नहीं हुंडई अपने घरेलू लाइनअप को लगातार मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है और इस फेस्टिव सीजन में तीसरे पीढ़ी की एलीट आई 20 (Hyundai Elite i20) भी शोरूम की शोभा बढ़ा सकती है। हालांकि हेल्थ क्राइसिस के बीच चल रहे मंदी का खामियाजा हुंडई को भी भुगतना पड़ा है, लेकिन हम जुलाई 2020 और अगस्त 2020 की बिक्री को देखते हुए स्पष्ट तौर पर कह सकते हैं कि इस कार निर्माता ने जबरदस्त रिकवरी दर्ज की है।

इस दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने अगस्त 2020 में भारत में कुल मिलाकर 45,809 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो कि अगस्त 2019 में केवल 38,205 यूनिट थी। इस तरह हुंडई ने सालाना आधार पर 19.9 प्रतिशत की सकारात्मक बिक्री दर्ज की है। हालांकि निर्यात के मामले में कंपनी अगस्त 2019 के 17,800 यूनिट के मुकाबले अगस्त 2020 में केवल 6,800 यूनिट ही निर्यात कर सकी है।

Hyundai Venue

पिछले साल हुंडई ने अगस्त 2019 में घरेलू बाजार और निर्यात सहित कुल मिलाकर 56,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री की थी, जबकि इस साल  घरेलू बाजार और निर्यात सहित कुल मिलाकर 52,609 यूनिट की बिक्री की है। इस तरह हम कह सकते हैं कि अगस्त 2020 में भले ही हुंडई कारों का निर्यात घटा है, लेकिन भारत में कारों की बिक्री 38,205 यूनिट से बढ़कर 45,809 यूनिट रही है।

हुंडई इंडिया की बिक्री में नई जेनरेशन की हुंडई क्रेटा निश्चित रूप से अपना प्रभाव डालने में सफल रही है और अपने प्रमुख कॉम्पिटेटर किआ सेल्टोस को पीछे छोड़ दिया है। जुलाई के अंत तक हुंडई क्रेटा को कुल मिलाकर 55,000 यूनिट से भी अधिक की बुकिंग मिली और कंपनी ने केवल चार महीनों के भीतर देश भर में क्रेटा की 20,000 से भी अधिक यूनिट की डिलीवरी की।

Hyundai Verna

क्रेटा की कुल बुकिंग में 60 प्रतिशत तक का योगदान डीजल वेरिएंट का रहा है, जबकि अन्य बुकिंग पेट्रोल व अन्य वेरिएंट को मिले। इसके अलावा हुंडई वेन्यू iMT भी आने वाले दिनों में कंपनी की सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने में मदद करेगी, लेकिन आने वाले दिनों में वेन्यू को आगामी किआ सोनेट से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। वेन्यू और सोनट में कई समानताएं हैं और ये दोनों अपने पावरट्रेन एक-दूसरे से साझा करते हैं।

कंपनी ने क्रेटा को बीएस6 नार्म्स वाले  तीन इंजन के साथ पेश किया है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल शामिल है। क्रेटा में पहला पेट्रोल यूनिट 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.4-लीटर पेट्रोल 140 PS की पावर और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह डीजल इंजन 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।