जनवरी 2021 में Hyundai की बिक्री में 23.8 फीसदी की वृद्धि

2020 Hyundai Creta

हुंडई ने जनवरी 2021 में कुल मिलाकर 60,105 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 15.6 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 52,002 यूनिट का था

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने जनवरी 2021 के महीने में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने जनवरी 2021 में कुल मिलाकर 60,105 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें 52,005 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेची गई, जबकि 8,100 यूनिट को विदेशों में निर्यात किया गया।

जनवरी 2021 में 52,005 की घरेलू बिक्री के साथ कंपनी ने सालाना आधार पर 23.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 42,000 यूनिट का था। हालांकि जनवरी 2020 में 10,000 यूनिट के मुकाबले निर्यात में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन दोनों संख्याओं को मिला दिया जाए तो कंपनी की सालाना वृद्धि 15.6 प्रतिशत की रही है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि हुंडई ने जनवरी 2020 में कुल मिलाकर (घेरलू और निर्यात दोनों) 52,002 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी। CY2021 के पहले महीने में बिक्री प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा), तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई इंडिया ने जनवरी के महीने में उच्च दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज करके CY21 की मजबूत शुरुआत की है।

Hyundai Verna

इसके अलावा अपने सेगमेंट में कंपनी के विकास की गति को बनाए रखने के लिए नई VERNA और आल न्यू i20 ने भी काफी मदद की है। तरूण ने आगे कहा कि हमारी बिक्री से स्पष्ट है कि हम ग्राहकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं।

बता दें कि दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख की बिक्री में निश्चित रूप से वेन्यू और क्रेटा ने एसयूवी सेगमेंट में एक मजबूत प्रभाव डाला है। इसलिए कंपनी की बिक्री में वृद्धि हुई है। इसके पहले हुंडई मोटर ग्रुप पिछले कैलेंडर वर्ष में एसयूवी स्पेस में बिक्री के मामले में शीर्ष पर उभरा था।

Hyundai Venue Sport-7

कैलेंडर वर्ष 2021 की बिक्री में भी कंपनी को मजबूत वृद्धि की उम्मीद है और हुंडई अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा के सात-सीटर एडिशन हुंडई Alcazr को भी भारत में साल 2021 में लॉन्च कर सकती है, जिसके टेस्टिंग की तस्वीरों को कई बार भारत में देखा गया है।