हुंडई भारत में SUV पोर्टफोलियो को करेगी मजबूत, 7-Seater Alcazar होगी लॉन्च

Hyundai Alcazar Rendering2
Representational

हुंडई आने वाले महीनों में लॉन्च होने से पहले भारत में जल्द ही सात सीटर Alcazar की वैश्विक शुरुआत की मेजबानी करेगा

देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने कहा है कि वह देश में अपने एसयूवी लाइनअप को और मजबूत करने की योजना बना रही है, जिसके तहत कंपनी आने वाले महीनों में भारत में एक नई सात सीटों वाली एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जिसे Alcazar का नाम दिया गया है।

हुंडई ने पिछले साल देश में 1.8 लाख यूनिट की बिक्री के साथ एसयूवी सेगमेंट का नेतृत्व किया है और इसके वर्तमान एसयूवी पोर्टफोलियो में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) शामिल हैं। कंपनी के एमडी और सीईओ SS Kim ने कहा है कि उनका ब्रांड एसयूवी लाइनअप को और मजबूत करेगा। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि विभिन्न खंडों में डीजल कारों की बिक्री तब तक जारी रहेगी जब तक ग्राहक उन्हें चाहते हैं।

साल 2019 में देश में कुल यात्री वाहन की बिक्री में एसयूवी की बिक्री का 25 प्रतिशत का योगदान रहा, जबकि 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 29 प्रतिशत हो गया है। इस साल जनवरी में, एसयूवी की बिक्री बढ़कर 33 प्रतिशत हो गई है लिहाजा हुंडई अपने एसयूवी सेगमेंट को मजबूत बनाने के साथ-साथ देश में एक एमपीवी लाने की भी योजना बना रही है।

Hyundai Alcazar Rendering1
Representational

किम ने कहा कि मल्टी सीटर वाहन के लिए बाजार की मांग है, इसलिए हम कुछ उत्पाद तैयार कर रहे हैं और उम्मीद है कि भविष्य में हम कुछ नया पेश कर सकते हैं। उन्होंने कंपनी के निर्यात के बारे में बात करते हुए कहा कि हेल्थ क्राइसिस के कारण बिक्री प्रभावित हुई है, लेकिन अब कई देशों में चीजें बेहतर हो रही हैं और निर्यात की मात्रा में काफी वृद्धि हो रही है।

हुंडई ने इस वित्त वर्ष अप्रैल-जनवरी की अवधि में 82,121 यूनिट का निर्यात किया है, जो कि इस खंड में भी सबसे ज्यादा है। हालांकि, साल भर पहले के आंकड़ों से यह आंकड़ा 47.01 फीसदी कम था। कंपनी के एक अन्य अधिकारी ने यह भी बताया कि पीएलआई योजना जैसी सरकारी पहल कंपनी को अपने विदेशी शिपमेंट को मजबूत करने में मदद करेगी। हम भारत सरकार के आत्मनिर्भर पहल के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हमारे नियमित पाठकों को पता होगा कि हुंडई ने कुछ दिन पहले देश में 3000 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है, जिसमें 1000 करोड़ केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए होंगे। कंपनी इस निवेश के माध्यम से भारत में एक छोटी और किफायती इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करेगी, जिसके बारे में आने वाले दिनों में अधिकारिक जानकारी दी जाएगी।