हुंडई केवल भारत के लिए लॉन्च कर सकती है एक Electric SUV – रिपोर्ट

hyundai-compact-suv-elecric

हुंडई आने वाले सालों में 90 प्रतिशत तक के लोकलाइजेशन के साथ भारत में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर सकती है

इलेक्ट्रिक व्हीकल को भविष्य का व्हीकल माना जा रहा है और साल 2030 तक भारत सरकार यहाँ की सड़कों से डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को खत्म कर देना चाहती है। इसलिए कई बड़े निर्माता भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रहे हैं या उसकी योजना बना रहे हैं, जिससे हुंडई (Hyundai) अछूता नहीं है।

इस दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने भारत में पहले ही कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है, जबकि अब एक सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में पेश करने की योजना बना रही है। हाल ही में इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई एक वॉल्यूम-बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने पर काम कर रही है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India) के प्रबंध निदेशक और सीईओ Seon Seob Kim ने कहा कि अगर ज्यादा मास-मार्केट ईवी को सेगमेंट में पेश किया जाता है, तो यह अट्रैक्शन प्राप्त करने में मदद करेगी। कंपनी इस प्रकार की एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार को घरेलू बाजार के लिए विकसित कर रही है।

2020 Hyundai Kona Electric Charger

हालांकि कंपनी ने अभी कार के बारे में कोई विस्तार पूर्वक जानकारी नहीं दी है, लेकिन ब्रांड की R & D टीम भारत के लिए उपयुक्त बॉडी स्टाइल पर काम कर रही है। कंपनी ने कहा है कि इस कार का विकास इस बात पर निर्भर करेगा कि बाजार कैसे विकसित होता है और संभावित खरीदारों की आवश्यकता किस प्रकार होती है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बॉडी स्टाइल से यह कार एसयूवी होगी। देखा जाए तो बाजार में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक एसयूवी को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है और यह एक व्यहारिक विकल्प हो सकती है। हुंडई नई तकनीकों और नवाचारों को विकसित करने के लिए 40 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है जो स्व-ड्राइविंग और पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता से संबंधित है।

ग्लोबल लेवल पर हुंडई इस दशक के मध्य तक 44 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने का लेकर चल रही है और कंपनी प्रति वर्ष 1.67 मिलियन यूनिट वाहनों को बेचना चाहती है। हुंडई आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों का 90 प्रतिशत तक स्थानीयकरण को लक्षित करेगी। बता दें कि इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने CBU या CKD आधारित EV के मूल कस्टम ड्यूटी में वृद्धि की है, जो कि 5 से 15 फीसदी तक हो गया है। इसके कारण कोना इलेक्ट्रिक की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, जबकि इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) सबसे बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरी है। कंपनी आने वाले सालों में इस स्पेस में अपना वर्चस्व देखना चाहती है।