विस्तार से जानें Hyundai Palisade एसयूवी की 5 खास बातें

Hyundai Palisade5

भारत में लॉन्च होने के बाद हुंडई पैलिसेड (Hyundai Palisade) कंपनी की भारत में सबसे महंगी एसयूवी बन जाएगी और इसका मुकाबला देश में  7-सीटर प्रीमियम एसयूवी से होगा

हुंडई पैलिसेड (Hyundai Palisade) वर्तमान में उत्तर अमेरिकी बाजारों में हुंडई की प्रमुख एसयूवी है और इस पावरफुल एसयूवी को लेकर भारतीय बहुत एक्साइटेड लग रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हुंडई भारत में पैलिसेड को लाने का मूल्यांकन कर रही है और इस बात की पूष्टि खुद हुंडई इंडिया (Hyundai India) के अधिकारियों ने की है। कंपनी ने कहा है कि वे इस एसयूवी को भारत में लाने की व्यहारिकता का आकलन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि भारत में लॉन्च होने के बाद पैलिसेड कंपनी की सबसे महंगी पेशकश बन जाएगी और यह सेगमेंट में नए बेंचमार्क स्थापित करेगी। लिहाजा विकसित बाजारों में ये मॉडल काफी सफल रहा है और भारत में बढ़ते क्रॉसओवर व एसयूवी के मार्केट को देखते हुए कंपनी इसका लाभ उठाने का प्रयास अवश्य कर सकती है। हम इस लेख में आपको इस एसयूवी की 5 प्रमुख बातें बताने जा रहे हैः

1. Design & Dimensions (डिजाइन और डाइमेंशन)

एक्सटीरियर में पैलिसेड हुंडई की सेंसुअस स्पोर्टीनेस स्टाइल लैंग्वेज का पालन करती है। यह विशाल एसयूवी फ्रंट में एक बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल के साथ आती है और ग्रिल के चारो तरफ मोटी क्रोम पट्टी है। एसयूवी स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन को सपोर्ट करता है, जिसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप हैं। Palisade बहुत लंबी है और इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं।

Hyundai Palisade4रियर में पैलिसेड में एल-आकार की एलईडी टेल लाइट्स हैं जो व्हाइट स्ट्रिप्स के साथ गार्निश की गई है। पैलिसेड बैजिंग को हुंडई लोगो के नीचे रखा गया है। साथ ही, एसयूवी को रियर-स्किड प्लेट के साथ-साथ ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट भी मिलता है। डाइमेंशन में पैलिसेड 4,980 मिमी लंबी, 1976 मिमी चौड़ी और 1750 मिमी ऊंची है। कार का व्हीलबेस 2900 mm है, जबकि भारत में बेची जा रही टोयोटा फॉर्च्यूनर की तुलना में 85 मिमी छोटा है। टोयोटा SUV की तुलना में इसका व्हीलबेस 155 मिमी लंबा है।

2. Powertrain (पावरट्रेन)

Hyundai Palisade6

इंटरनेशनल स्पेक पैलिसेड को एकमात्र 3.8-लीटर वाले नेचुरल एस्पिरेटेड V6 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो 291 बीएचपी की पावर और 355 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। स्टैंडर्ड के रूप में कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की मदद से सभी चारों व्हील को पावर सप्लाई किया जाता है। हालाँकि, यह देखा जाना बाकी है कि भारतीय मॉडल में कौन सा पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है।

3. Features (फीचर्स)

अन्य सभी हुंडई कारों की तरह पैलिसेड को भी कई फीचर्स के साथ पैक किया गया है। इसमें नेविगेशन के साथ 10.25-इंच की सेंट्रली स्टैक्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का आल न्यू डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कई स्मार्टफोन कनेक्शन, ब्लूलिंक कनेक्ट-कार टेक फीचर्स, Harmon kardon प्रीमियम साउंड सिस्टम, लेदर सीट, 8-वे इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स शामिल हैं।

Hyundai Palisade3

अमेरिकन स्पेक मॉडल में दिए गए फीचर्स में ट्विन-एलईडी हेडलैंप, ड्यूल इलेक्ट्रिक सनरूफ, तीनों रो के लिए यूएसबी चार्जिंग, रियर साइड सनशेड और ऑटो-लेवलिंग रियर सस्पेंशन शामिल हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में पैलिसेड 7-सीट और 8-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती है।

सुरक्षा के मार्चे पर ये एसयूवी काफी प्रीमियम है और कंपनी ने इसे हुंडई ड्राइव असिस्ट के साथ लेवल 2 ऑटोनॉमी, 9 एयरबैग, लेन-कीपिंग असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन एलर्ट सिस्टम, सेफ एक्जिट असिस्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक एलर्ट और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम के साथ लैस किया है।

4. Expected Launch (संभावित लॉन्च)

Hyundai Palisade1

पैलिसेड भारत में बहुप्रतीक्षित हुंडई कारों में से एक है, लेकिन अभी हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motors India Ltd) की ओर से इस कार के लॉन्च किए जानें की पूष्टि करना बाकी है। उम्मीद है कि इस एसयूवी को अगले 18 महीनों में भारतीय बाजार में लाया जाएगा।

5. Expected Price & Rivals (संभावित कीमत और कॉम्पिटेटर)

Hyundai Palisade2

हुंडई ने संयुक्त राज्य अमेरिका में पैलिसेड को $ 31,775 की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में लगभग 30 लाख से लेकर 35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला Ford Endeavour, Toyota Fortuner, Mahindra Alturas G4, Skoda Kodiaq, Volkswagen Tiguan AllSpace और आगामी MG Gloster से होगा।