अक्टूबर 2020 में Hyundai की बिक्री के आंकड़े – Creta, Venue से लेकर i20 तक

Hyundai Creta

अक्टूबर 2020 में हुंडई ने कुल मिलाकर 56,605 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें क्रेटा और ग्रैंड i10 Nios ने काफी योगदान दिया है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने अक्टूबर 2020 में अपनी सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री 56,605 यूनिट दर्ज की है। इसके अलावा कंपनी ने अपने तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में अपने निर्माण प्लांट से 12,230 यूनिट को निर्यात किया है। इस तरह दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख की संचयी घरेलू बिक्री 2019 में इसी अवधि में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 63,610 यूनिट की तुलना में 68,835 यूनिट रही।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता इस बिक्री के बाद अक्टूबर 2018 के 52,000 यूनिट के बाद पहली बार बिक्री में सबसे ज्यादा आकड़े दर्ज किए हैं। इसके पहले अक्टूबर 2019 में 50,010 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि 13.2 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी की बिक्री में क्रेटा (Hyundai Creta) और ग्रैंड आई 10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। क्रेटा और निओस की अक्टूबर 2020 में 14,000 यूनिट बेची गई है और कंपनी पिछले कई महीनों से बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज कर रही है।

Hyundai Models October 2020 Sales
Hyundai Creta 14,023
Hyundai Grand i10 Nios 14,002
Hyundai Venue 8,828
Hyundai Elite i20 8,399
Hyundai Aura 5,677
Hyundai Santro 3,463
Hyundai Verna 2,166
Hyundai Tucson 87
Hyundai Kona EV 13
Hyundai Elantra 46

दरअसल क्रेटा की अक्टूबर 2020 में 14,023 यूनिट्स और ग्रैंड i10 Nios की 14,002 यूनिट्स दर्ज की गई है। इसी तरह कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की कुल 8,828 यूनिट बेची गई है। लिस्ट में हुंडई एलीट i20 (Hyundai Elite i20) ने 8,399 यूनिट की बिक्री के साथ अच्छा स्कोर बनाया।

अक्टूबर 2020 में कॉम्पैक्ट सेडान हुंडई औरा (Hyundai Aura) की 5,677 यूनिट बेची गई। इसके अलावा हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) की 3,463 यूनिट बेची गई, जबकि हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) सेडान की 2,166 यूनिट बेची गई। हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) की 87 यूनिट और हुंडई कोना ईवी (Hyundai Kona EV) की 13 यूनिट बेची गई।

इसके अलावा हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra) की 46 यूनिट की बिक्री हुई। कंपनी ने हाल ही में भारत में तीसरे जेनरेशन की i20 को लॉन्च किया है, जिसे कई इंटीरियर और एक्सटेरियर अपग्रेड मिले हैं। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ तीन पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया गया है। कंपनी ने इस कार को 6.80 लाख की शुरूआती कीमत में पेश किया है।