अक्टूबर 2020 में हुंडई की कारों पर मिल रही है भारी छूट – Santro से लेकर Elantra तक

hyundai elite i20

अब तक, भारत में हुंडई की लाइन-अप में अलग अलग फोरमेट में फैली कारों की एक सीरीज शामिल है, और उनमें से कई के साथ त्योहारी सीजन में डिस्कांउट की पेशकश की जा रही है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) भारतीय बाजार में सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक है, और अब वर्षों से यही स्थिति है। इस महीने कोरियाई कार निर्माता वर्तमान में अपनी कारों की एक श्रृंखला के साथ बड़े पैमाने पर छूट की पेशकश कर रहा है ताकि बिक्री को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके।

हुंडई एलांट्रा को वर्तमान में बड़े डिस्कांउट के साथ पेश किया जा रहा है, इसके पेट्रोल MT वेरिएंट पर वर्तमान में 70,000 रुपये के कैश डिस्कांउट के साथ-साथ 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जो कि कुल मिलाकर 1 लाख रुपये है। वहीं एलांट्रा के पेट्रोल एटी वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। दूसरी ओर, कार के डीज़ल वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, लेकिन 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

हुंडई Aura पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्कांउट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है। दूसरी ओर, Aura सीएनजी वैरिएंट पर कैश डिस्कांउट नहीं मिल रहा है, लेकिन 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल रहा है। हुंडई Xcent प्राइम वर्तमान में केवल 30,000 रुपये के कैश डिस्कांउट के साथ पेश की जा रही है।

Hyundai Elantra

Model Cash Discount Exchange Bonus Corporate Discounts
Santro Era Rs 15,000 Rs 15,000 Rs 5,000
Santro other variants Rs 25,000 Rs 15,000 Rs 5,000
Grand i10 Rs 40,000 Rs 15,000 Rs 5,000
Grand i10 Nios Rs 10,000 Rs 10,000 Rs 5,000
i20 Magna + Nil NIL NIL
i20 other variants Rs 50,000 Rs 20,000 Rs 5,000
Xcent Prime Rs 30,000 NIL NIL
Aura Petrol Rs 10,000 Rs 15,000 Rs 5,000
Aura CNG NIL Rs 15,000 Rs 5,000
Aura Diesel Rs 10,000 Rs 15,000 Rs 5,000
Elantra Petrol MT Rs 70,000 Rs 30,000 NIL
Elantra Petrol AT Rs 30,000 Rs 30,000 NIL
Elantra Diesel NIL Rs 30,000 NIL

हुंडई Magna+ के अलावा i20 प्रीमियम हैचबैक के सभी वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक का लाभ लिया जा सकता है, जिसमें 50,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

वहीं हुंडई सैंट्रो Era वैरिएंट पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। सैंट्रो के अन्य वैरिएंट पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Hyundai Grandi10 Nios

हुंडई ग्रैंड आई 10 पर 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है इसके अलावा ग्रैंड आई 10 Nios पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वर्तमान में वेन्यू (Venue), क्रेटा (Creta), Verna, Tucson और कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है।