भारत में हुंडई Nexo FCEV इस साल हो सकती है लॉन्च

Hyundai Nexo FCV

हुंडई नेक्सो अगर देश में लॉन्च होती है तो यह भारतीय बाजार में पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल से संचालित होने वाली पहली कार बन सकती है

हुंडई नेक्सो (Hyundai Nexo) हाइड्रोजन फ्यूल सेल से संचालित होने वाली क्रॉसओवर एसयूवी है जो अपने टेलपाइप से पानी का उत्सर्जन करती है। हालांकि अभी दुनियाभर में हाइड्रोजन से चलने वाली कारें केवल विकसित विदेशीं बाजारों में सीमित संख्या में उपलब्ध है। हालांकि हुंडई इस साल नेक्सो FCEV को भारतीय बाजार में लाने पर विचार कर रही है।

दरअसल हाल ही में हुंडई इंडिया को हाइड्रोजन से संचालित नेक्सो के आयात की मंजूरी मिली है और RTO दस्तावेज़ के अनुसार सरकार ने भारत में SUV के पंजीकरण को मंजूरी दे दी है। लिहाजा हुंडई जल्द ही इस एसयूवी का भारत में परीक्षण शुरू कर सकती है। हुंडई नेक्सो को अन्य सभी हाइड्रोजन फ्यूल सेल संचालित कारों की तरह इलेक्ट्रिक मोटर को बिजली देने के लिए हाइड्रोजन का इस्तेमाल करती है।

नेक्सो में लगा यह इंजन 161 पीएस की पावर और 395 एनएम का टार्क उत्पन करता है। इस कार में फ्यूल भरने का समय कम से कम 5 मिनट बताया जाता है, जबकि WLTP रेंज 666 किमी की है। इसके साथ ही NEXO FCEV यह साबित करती है कि हाइड्रोजन-संचालित कारें पर्यावरण के अनुकूल हैं और व्यावहारिक भी हैं।

Hyundai Nexo FCV

हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि नेक्सो FCEV की शुरूआत का मतलब यह नहीं है कि हुंडई देश के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित नहीं करेगी। हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन वास्तव में ईवी की तुलना में कम कुशल होते हैं क्योंकि हाइड्रोजन स्वाभाविक रूप से नहीं होता है। इसे निकाला जाना होता है, फिर ईंधन टैंक में संपीड़ित किया जाता है और फिर इसे  फ्यूल सेल स्टैक में ऑक्सीजन के साथ मिश्रण करना पड़ता है। यह प्रक्रिया कार की दक्षता पर असर डालती है।

दूसरी ओर इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में पावर सीधे बैटरी से आती है। इसलिए, हाइड्रोजन फ्यूल सेल संचालित कारें ईवी को रिप्लेस नहीं कर सकती हैं। हालांकि नेक्सो FCEV हुंडई को ज्यादा पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को शामिल करने के लिए अपनी लाइन-अप को व्यापक बनाने में मदद कर सकती है।

Hyundai Nexo FCV

फॉरेन स्पेक नेक्सो FCEV को एक उन्नत वायु शोधन सिस्टम से लैस किया गया है जो हवा से PM 2.5 ठीक कण को हटाता है। इसके अलावा कार ड्राइव करते समय उसके चारों ओर की हवा को साफ करती है। हुंडई का दावा है कि एक घंटे के लिए सड़क पर ड्राइविंग के दौरान नेक्सो 26.9 किलोग्राम हवा को शुद्ध कर सकती है।