हुंडई माइक्रो एसयूवी भारत में अगले साल की दूसरी छमाही में हो सकती है लॉन्च

hyundai casper-9

हुंडई माइक्रो एसयूवी के 2023 के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है और इसे पावर देने के लिए 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड 2023 ऑटो एक्सपो में Ioniq 5 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक वाहन की कीमतों का खुलासा करने की योजना बना रही है। 13 से 18 जनवरी के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस मोटरिंग शो में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी कई कारों को शोकेस करेगी लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक विवरण घोषित नहीं किया गया है।

दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख के अगले साल पांच नए मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है। फेसलिफ़्टेड क्रेटा मिडसाइज़ एसयूवी, अपडेटेड ग्रैंड i10 निओस कॉम्पैक्ट हैच और औरा कॉम्पैक्ट सेडान, नई जनरेशन वेर्ना और एक नई माइक्रो एसयूवी की काफी संभावनाएं हैं। आंतरिक रूप से कोडनेम Ai3, हुंडई माइक्रो एसयूवी संभवतः टाटा पंच के खिलाफ सीधे प्रतिस्पर्धा करेगी।

यह निसान Magnite और रेनो Kiger को भी टक्कर देगी। हुंडई Ai3 को वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV के नीचे पोजिशन किया जाएगा और इसे ग्रैंड i10 Nios और औरा के समान प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। आने वाली फाइव-सीटर की पहली तस्वीरें कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट पर आई थीं और उन्होंने सुझाव दिया कि यह वैश्विक कैस्पर से डिजाइन प्रेरणा लेती है।

2023-hyundai-micro-suv-5
hyundai micro suv spy image

हुंडई कैस्पर कोरिया जैसे बाजारों में बिक्री पर है लेकिन इसे भारत के लिए बहुत छोटा माना जाता है। इस प्रकार तुलना में Ai3 का व्हीलबेस लंबा होगा और कर लाभ का लाभ उठाने के लिए चार मीटर के स्लैब के भीतर रहते हुए कुल लंबाई भी थोड़ी अधिक होगी। परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें मौजूदा 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह इंजन ग्रैंड i10 निओस में 82 बीएचपी का अधिकतम पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा जा सकता है। सीएनजी संस्करण उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है क्योंकि टाटा पंच सीएनजी पर भी काम कर रही है। पंच पिछले साल के अंत में अपनी शुरुआत के बाद से ही ग्राहकों के बीच काफी सराही जा रही  है और आगामी हुंडई माइक्रो एसयूवी इसकी निकटतम दावेदार होगी।

hyundai casper
casper

हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी कीमतें बेस वेरिएंट के लिए 6 लाख रुपये से शुरू होकर 8.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आसपास होंगी और इसके भारत में 2023 के मध्य तक लॉन्च होने की उम्मीद है।