टाटा पंच की बादशाहत को चुनौती देने आ रही है हुंडई माइक्रो एसयूवी – जानें 5 प्रमुख बातें

Hyundai AX micro suv

भारत में हुंडई Ai3 माइक्रो एसयूवी के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है और लॉन्च होने पर इसका मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन C3 जैसी कारों से होगा

हुंडई ने हाल ही में पुष्टि की है कि वर्तमान में वह भारतीय बाजार के लिए एक नई माइक्रो एसयूवी को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है। इसे जल्द ही बाजार में सबसे सस्ती हुंडई कारों में से एक के रूप में पेश किया जाएगा। लिहाजा हम यहाँ आपको इस कार के बारे में उन 5 चीजों को बता रहे हैं, जिसे आपको जानना चाहिए।

1. डिज़ाइन

हुंडई ने फिलहाल इसे इंटरनल रूप से Ai3 का कोडनेम दिया है और इस नई माइक्रो एसयूवी में हुंडई कैस्पर जैसा डिज़ाइन देखने को मिलेगा। हालाँकि अभी तक पूरा विवरण ज्ञात होना बाकी है, लेकिन इस नई माइक्रो एसयूवी में गोल हेडलैंप, मशीन-कट अलॉय व्हील, एलईडी टेललाइट्स और हाई-माउंटेड डीआरएल सेटअप मिलने की संभावना है।

2. मैकेनिकल हार्डवेयर

हुंडई Ai3 माइक्रो एसयूवी को ग्रैंड आई10 निओस वाले K1 प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा और यह अपने मैकेनिकल हार्डवेयर भी साझा करेगी। यह कैस्पर के वैश्विक वर्जन से थोड़ा बड़ी होगी और आरामदायक सस्पेंशन सेटअप के साथ आएगी। हालांकि अभी इसके बारे में भी ज्यादा जानकारी सामने आना बाकी है।

3. फीचर्स

फीचर्स के रूप में इस नई माइक्रो एसयूवी में एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, कूल्ड स्टोरेज कंसोल, पुश-बटन स्टार्ट, एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रिकली ओआरवीएम मिलने की संभावना है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड हिस्से के रूप में सेफ्टी सुविधाओं की एक लंबी सूची भी शामिल होगी।

4. पावरट्रेन

रिपोर्ट्स की मानें तो यह नई माइक्रो एसयूवी ग्रैंड i10 निओस के साथ अपने इंजन विकल्पों को साझा करेगी, जिसमें एक 1.2 लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है। यह इंजन 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क विकिसित करता है। इसके साथ ही यह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर सीएनजी इंजन के साथ भी आ सकती है।

5. संभावित लॉन्च और कीमत

हुंडई अपनी माइक्रो एसयूवी Ai3 को 2023 के अंत में या 2024 के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो इस आगामी हुंडई माइक्रो एसयूवी की कीमत लगभग 6-7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह देश की सबसे सस्ती हुंडई कारों में से एक होगी। भारत में इसका मुकाबला टाटा पंच के साथ-साथ रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से भी होगा।