हुंडई 2023 ऑटो एक्सपो में ला सकती है माइक्रो एसयूवी और छोटी इलेक्ट्रिक कार का कांसेप्ट

hyundai venue electric suv rendering

हुंडई 2023 ऑटो एक्सपो में नई क्रेटा, आयोनिक 5, कोना फेसलिफ्ट सहित कई नई कारों को प्रदर्शित करेगी

जनवरी में आयोजित होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की मजबूत उपस्थिति की उम्मीद है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने इस कैलेंडर वर्ष में अपडेटेड वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी और नई पीढ़ी टक्सन के साथ दो बड़े उत्पादों को लॉन्च किया था।

अगले साल कंपनी 2023 ऑटो एक्सपो में कई नए मॉडलों को शोकेस करेगी। उम्मीद की जा रही है कि हुंडई क्रेटा के फेसलिफ़्टेड संस्करण को मोटरिंग शो में स्थानीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। मिडसाइज़ एसयूवी वर्तमान में सेगमेंट में सबसे आगे है और अपडेटेड मॉडल को अंदर और बाहर कई संशोधन मिलेंगे।

इसके अलावा फीचर्स सूची को काफी हद तक उन्नत किया जाएगा क्योंकि इसमें ADAS टेक्नोलॉजी को जोड़ा जा सकता है। नई जनरेशन वेर्ना को कई बार सार्वजनिक सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है और इसका घरेलू प्रीमियर ऑटो एक्सपो में हो सकता है। वहीं Ioniq 5 और Ioniq 6 के भी आने की अधिक संभावना है।

Hyundai-45-EV-Conceptहालाँकि दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने अभी तक अपने ऑटो एक्सपो लाइनअप के आसपास के विवरणों का आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया है। हुंडई 2023 ऑटो एक्सपो में दो नए कांसेप्ट से पर्दा उठाकर अपनी पहुँच को दोगुना कर सकती है। कंपनी इस शो में आगामी माइक्रो एसयूवी की झलक दिखा सकता है, जबकि दूसरा कांसेप्ट एक किफायती इलेक्ट्रिक वाहन हो सकता है।

माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है और टाटा पंच के आगमन से इस सेगमेंट में काफी तेजी आई है। हुंडई उसी स्थान को ग्रैंड i10 Nios के प्लेटफॉर्म पर आधारित माइक्रो एसयूवी के साथ लक्षित कर सकती है। 2023 ऑटो एक्सपो में अगले साल के अंत में प्रोडक्शन मॉडल के लॉन्च से पहले एक क्लोज-टू-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट की शुरुआत हो सकती है।

हुंडई का किफायती इलेक्ट्रिक वाहन टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और आगामी महिंद्रा XUV400 को टक्कर देने के लिए वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आधारित हो सकता है। इसमें एक बार चार्ज करने पर 400 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज का दावा किया जा सकता है।