हुंडई की आगामी किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है वेन्यू पर आधारित

hyundai venue electric suv rendering

हुंडई की आगामी मास मार्केट इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू पर आधारित हो सकती है और इसमें एक बार चार्ज होने पर 350 किमी की रेंज होने की संभावना है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार की पेशकश करने वाली शुरूआती निर्माताओं में से एक रही है। इस कंपनी ने 2019 में घरेलू बाजार में कोना इलेक्ट्रिक को पेश किया था और जीरो इमिशन वाहनों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। इसके बाद देश में टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी को पेश किया, जबकि एमजी जेडएस ईवी ने भी मार्केट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

हालांकि कोना को देश में ज्यादा सफलता नहीं मिली, क्योंकि तब इलेक्ट्रिक सेगमेंट इतना प्रभावी नहीं था, लेकिन अब इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भविष्य में बढ़ते जा रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए हुंडई ने आक्रामक रणनीति तैयार की है, जिसके तहत अगले 7 सालों में हुंडई की 6 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी और इसके लिए कंपनी 4,000 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। इन इलेक्ट्रिक कारों में विभिन्न सेगमेंट की कारें होंगी।

कंपनी के मुताबिक आगामी इलेक्ट्रिक रेंज में एक एसयूवी, एक सेडान और एक कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल शामिल होगी, जबकि अपमार्केट और मास-मार्केट ग्राहकों को भी लक्षित किया जाएगा। हालांकि अभी इन कारों के बारे में सटीक विवरण उपलब्ध नहीं है, लेकिन अगले कैलेंडर वर्ष के मध्य तक सबसे पहली ईवी ऑयोनिक 5 लॉन्च हो सकती है।Hyundai Ioniq5-3पिछली खबरों की मानें तो ऑयोनिक 5 को सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) रूट के जरिए बेचा जाएगा और यह इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) आर्किटेक्चर पर आधारित पहला मॉडल होगा, जो कि वर्तमान में वैश्विक बाजारों में हुंडई और किआ द्वारा उपयोग किया जाता है। किआ भी देश में इसी प्लेटफार्म पर आधारित किआ ईवी6 को पेश करेगी।

भारत में ऑयोनिक 5 के बाद कोना इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा और इसे प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के लिए स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा। फेसलिफ्ट अपडेट के साथ कोना की रेंज भी बेहतर होने की उम्मीद है, जबकि इसके बाद अन्य इलेक्ट्रिक कारों को देश में ब्रांड की ओर पेश किया जाएगा।Hyundai Kona Electric Faceliftअटकलों की मानें तो देश में ऑयोनिक5, किआ ईवी6 और कोना फेसलिफ्ट के बाद एक ज्यादा किफायती मास मार्केट इलेक्ट्रिक वाहन को 2024 में पेश किया जाएगा और इसमें एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद यह लगभग 350 किमी की रेंज देगी। कहा जा रहा है कि मास-मार्केट ईवी की लागत को कम करने के लिए वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

हालाँकि हुंडई मोटर ग्रुप का इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) कई ईवी के लिए एक आधार के रूप में कार्य करेगा क्योंकि यह एक फ्लैट फर्श और बड़ा इंटीरियर देने में मदद करेगा। यह प्लेटफार्म 260 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और कुल 800 किमी की रेंज देने में सहायता करेगा। इसके अलावा पर्यावरण के अनुकूल यात्री वाहनों को लोकप्रिय बनाने में मदद करने के लिए हुंडई भारत में ईवी बुनियादी ढांचे में सक्रिय रूप से सुधार करेगी।