हुंडई कोना इलेक्ट्रिक – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

hyundai kona electric

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एक बार चार्ज होने पर 452 किमी की रेंज का दावा करती है और भारत में इसकी कीमत 23.77 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,नई दिल्ली) से शुरू होती है

भारत सरकार साल 2030 तक देश में डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की संख्या को कम करना चाहती है और देश में अपना कारोबार कर रही कई मुख्यधारा की ऑटोमोबाइल कंपनियां सरकार के इस बड़ी सोच के साथ कदमताल कर रही हैं। हालांकि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन अभी अपने प्राथमिक अवस्था में है और इसे देश में काफी सफर तय करना है, लेकिन भारत में अभी से इसका सकारात्मक असर देखा जा सकता है।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड भी इलेक्ट्रिक कारों की दौड़ में सबसे बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरना चाहती है और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए हुंडई ने भारत में साल 2019 में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था। खरीददारों के लिए भारत में यह 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी केवल एक मोटर विकल्प के साथ आती है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का आकार

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के आकार की बात करें तो यह 4,180 मिमी लंबी, 1800 मिमी चौड़ी और 1,570 मिमी ऊंची है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,600 मिमी है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 172 मिमी का है। कोना इलेक्ट्रिक का बूट स्पेस 332 लीटर का है, वहीं सीटों को फोल्ड करके इसे 1,114 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसका कुल वजन 1,535 किलो है और इसमें 5 लोगों के बैठने की क्षमता है।

hyundai kona electric-7

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के सेफ्टी और फीचर्स

hyundai kona electric-3फीचर्स के रूप में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सनरूफ, ऑटो एसी, वायरलैस फोन चार्जिंग, लैदर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर एसी वेंट और क्रूज़ कंट्रोल, पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, लंबर सपोर्ट, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कोना इलेक्र्टिक को गैलेक्सी ब्लू, फैंटम ब्लैक, फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर और पोलर व्हाइट के साथ पाँच कलर विकल्प में पेश किया जाता है।

hyundai kona electric-6यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोना इलेक्ट्रिक को छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ऑल डिस्क ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर कैमरा आदि सै लैस किया गया है। वहीं पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए वर्चुअल साउंड सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के टायर और सस्पेंशन

सस्पेंशन के लिए कोना इलेक्ट्रिक को फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट टाइप और रियर में मल्टी लिंक सस्पेंशन दिया गया है। गाड़ी को फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं और यह 17 इंच के अलॉय व्हील पर सवारी करती है, जिसके टायर का साइज 215/ 55 R17 है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की इंजन पावर और परफार्मेंस

भारत में कोना इलेक्ट्रिक 39.2 kWH बैटरी पैक के साथ आती है। हुंडई कोना 136 पीएस की पावर और 395 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करती है। इसे सिंगल-स्पीड रिडक्शन ट्रांसमिशन दिया गया है और इसे ईको, ईको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट के साथ चार ड्राइविंग मोड मिलते हैं। स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ पैडल शिफ्टर है।hyundai kona electric-2

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की रेंज और चार्जिंग क्षमता

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को चार्ज करने के लिए कंपनी की ओर से 7.2 किलोवॉट का वॉल बॉक्स एसी चार्जर दिया जाता है, जो बैटरी को 6 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देती है। इसके अलावा 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से एसयूवी को 1 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। कोना इलेक्ट्रिक भारत में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली एसयूवी है, जिसके साथ कंपनी एक बार चार्ज होने 452 किमी की दूरी तय करने का दावा करती है।

hyundai kona electric-8

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की कीमत और प्रतिद्वंदी

भारत में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को प्रीमियम और प्रीमियम ड्यूल टोन के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत क्रमशः 23.77 लाख रूपए और 23.96 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,नई दिल्ली) है। भारत में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक से है।