भारत में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट अगले साल हो सकती है लॉन्च

Hyundai Kona Electric Facelift

वर्तमान में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 39.2 kWh बैटरी पैक के साथ संचालित है, जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 452 किमी की रेंज (ARAI-रेटेड) देती है

हुंडई इंडिया ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 2019 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना ईवी को लॉन्च किया था और इसे बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। खबर है कि कंपनी अपनी इस पेशकश को और भी खास बना सकती है, जिसके तहत इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में अगले साल की शुरूआत में पेश किया जा सकता है।

य़हां ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल नवंबर में वैश्विक स्तर पर कोना इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट का अनावरण हुआ है, लेकिन भारतीय बाजार में अभी भी प्री-फेसलिफ्ट एडिशन को बेचा जाता है। हालाँकि यह जल्द ही बदल सकता है और एक मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि हुंडई भारत में 2022 में कोना फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी।

खबर के मुताबिक फेसलिफ्ट कोना ईवी में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई विजुअल एन्हांसमेंट होंगे और इसका स्लिमर एलईडी डीआरएल और नए डिज़ाइन वाले हेडलैम्प्स इसके लुक को शार्प बनाने में मदद करता है। हालांकि एसयूवी का साइड प्रोफाइल काफी हद तक समान है, जबकि रियर-एंड में एलईडी टेल लैंप्स, रिस्टाइल्ड रियर रिफ्लेक्टर और रिवर्सिंग लाइट्स मिलते हैं। कोना ईवी फेसलिफ्ट अपने मौजूदा मॉडल के 40 मिमी ज्यादा लंबी भी है।

Hyundai Kona Electric Faceliftफेसलिफ्ट के साथ हुंडई कोना ईवी के केबिन को भी अपडेट किया जाएगा और इसे एक नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड-कार टेक, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें आदि मिलने वाले हैं।

भारत में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को केवल 39.2 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 452 किमी की रेंज (ARAI-रेटेड) देता है। यह बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है, जो कि 136 पीएस की पावर और 395 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। यह कार 9.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम स्पीड 155 किमी प्रति घंटा तक है। इस पावरट्रेन को फेसलिफ्ट वर्जन के साथ बरकरार रखने की उम्मीद है।

Hyundai Kona Electric Faceliftवर्तमान में भारतीय बाजार में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के सिंगल वेरिएंट की कीमत 23.79 लाख रुपए है, जबकि डुअल-टोन वर्जन की कीमत 23.97 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है। निश्चित तौर पर फेसलिफ्ट वर्जन के कीमत में थोड़ी वृद्धि होने की उम्मीद है और इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से होता रहेगा।