हुंडई और किआ ने मिलकर सितम्बर 2020 में लगभग 40,000 SUVs की बिक्री की

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos4

हुंडई और उसकी सहयोगी ब्रांड किआ ने संयुक्त रूप से भारत में सितम्बर 2020 में लगभग 40,000 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें केवल छह उत्पाद शामिल हैं

भारत में क्रॉसओवर एसयूवी बेहद ही लोकप्रिय हैं और इन्हें इनकी व्यावहारिकता इन्हे खास बनाती है। दरअसल एसयूवी को ज्यादा स्पेस और आराम को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया जाता है। इसलिए यह कारें लोगों का ध्यान अपनी ऒर खींचने में सफल रहती हैं। हम अकेले सितंबर 2020 में हुंडई और उसके सहृयोगी ब्रांड किआ की बिक्री के आकड़ों की बात करें तो यह काफी शानदार रहा है।

सितम्बर 2020 में इन दोनों सहयोगी दक्षिण कोरियाई ब्रांडों ने भारत में कुल मिलाकर 39,253 यूनिट की बिक्री संयुक्त रूप से की है, जिसमें हुंडई की एसयूवी लाइनअप में वेन्यू, क्रेटा, टक्सन और कोना इलेक्ट्रिक शामिल हैं, जबकि किआ की रेंज में केवल सोनेट और सेल्टोस शामिल है। दोनों कंपनियों में बिक्री का सबसे बड़ा हिस्सा नई क्रेटा का रहा, जो कि कुल मिलाकर 12,325 यूनिट है।

हुंडई वेन्यू की बिक्री भी पिछले महीने काफी मजबूत रही और इसकी 8,469 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि टक्सन और कोना ईवी की बिक्री की मात्रा केवल क्रमशः 85 और 29 यूनिट रही। इनमें से अधिकांश कोना ईवी को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) को दिया गया था।

दूसरी ओर किआ मोटर्स को सोनेट की शुरूआत के साथ जबरदस्त सफलता मिली है और लॉन्च के केवल दो हफ्ते में 9,266 यूनिट की बिक्री हुई है। इस तरह सोनेट के साथ कंपनी को जिस सफलता की उम्मीद थी, वह भुनाने में सफल रही है। इसी तरह सेल्टोस को भी शुरूआत में काफी अच्छी सफलता मिली थी।

किआ सेल्टोस की सितंबर 2020 में 9,079 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि कंपनी के लिए बेहतर रहा। हालांकि आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या किआ सोनेट अपनी शुरूआती सफलता को भुना पाएगी। बाजार में मंदी के साथ भी, हुंडई और किआ दोनों बिक्री चार्ट के शीर्ष पर बने रहने में कामयाब रहे हैं और दोनों ब्रांड ने भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है।

हालांकि क्रॉसओवर एसयूवी स्पेस में कॉम्पिटेशन बढ़ रहा है और हाल ही में टोयोटा अर्बन क्रूज़र भारत में लॉन्च हुई है। भारत में जल्द ही महिंद्रा एक्सयूवी 300 Sportz लॉन्च होने जा रही है, जबकि इसी सेगमेंट में एक अन्य महिंद्रा-फोर्ड एसयूवी और एमजी जेडएस का पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च हो सकता है।