हुंडई आई20 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Hyundai-i20.jpg

भारत में हुंडई आई20 को 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाता है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भारत में निर्यात के लिहाज से पहली और घरेलू बिक्री के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। यह कंपनी भारत में हैचबैक, सेडान और एसयूवी की एक बड़ी रेंज की पेशकश करती है, जिसमें हुंडई क्रेटा, हुंडई वेन्यू, हुंडई औरा, हुंडई सैंट्रो, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, हुंडई अलकाज़ार, हुंडई टक्सन, हुंडई एलांट्रा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

कंपनी भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में हुंडई आई20 की बिक्री भी करती है, जो कि इस वक्त देश में अपने तीसरे जेनरेशन में है। भारत में यह अपने सेगमेंट की न केवल सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है, बल्कि लोगों के बीच काफी पसंद भी की जाती है। इसका आकर्षक लुक, शानदार डिजाइन, कम मेंटनेंस और किफायती नेचर इसकी प्रमुख यूएसपी है।

हुंडई आई20 का आकार

हुंडई आई20 के आकार की बात करें तो यह 3,995 मिमी लंबी, 1,775 मिमी चौड़ी और 1,505 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिमी का है और बूटस्पेस 351 लीटर का है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी का है।

Hyundai i20_

हुंडई आई20 के टायर

हुंडई आई20 को अलग अलग वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग टायर व व्हील साइज के साथ पेश किया जाता है। मैग्ना वेरिएंट 185/65(380) R15 स्टील व्हील, स्पोर्ट्ज वेरिएंट 195/55R16 स्टाइल्ड व्हील, और Asta व Asta(O) वेरिएंट 195/55 R16 डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ आता है। स्पष्ट है कि आई20 15 और 16 इंच के व्हील के विकल्प के साथ आती है, जबकि स्पेयर व्हील का साइज मैग्ना वेरिएंट के लिए 185/70 R14 स्टील और स्पोर्ट, Asta और Asta(O) के लिए 185/65 R15 स्टील है।

Hyundai i204

हुंडई आई20 का डिजाइन

हुंडई आई20 ब्रांड के ग्लोबल स्पोर्टीनेस स्टाइल को फॉलो करता है और इसे हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल के साथ एक अपग्रेड फ्रंट फेसिया दिया गया है। कार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प हेडलैम्प्स, फॉग लैंप्स के लिए रेस्टीयर एयर इनटेक और स्पोर्टियर हाउसिंग के साथ नए डिजाइन वाले बम्पर भी देखे जा सकते हैं, जबकि इसमें आक्रामक क्रीज लाइन भी देखने को मिलती है। कार को पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फेयरी रेड, स्टोरी नाइट, मैटेलिक कॉपर और पोलर व्हाइट के साथ 8 कलर विकल्प में पेश किया जाता है।

हुंडई आई20 के फीचर्स और सेफ्टी

Hyundai i202

हुंडई आई20 के फीचर्स की बात करें तो इसे नया डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, माउंटेड कंट्रोल्स, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि से लैस किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार को 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट आदि दिए गए हैं।

हुंडई आई20 की इंजन पावर और परफार्मेंस

भारत में हुंडई आई20 को 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल के साथ तीन पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 1.2-लीटर इनलाइन चार-पॉट पेट्रोल यूनिट है, जो कि 84 पीएस की अधिकतम पावर और 114 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है और यह यूनिट स्टैंडर्ड के रूप में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और सीवीटी ऑटोमेटिक यूनिट विकल्प के रूप में उपलब्ध है।

Hyundai i203

दूसरा विकल्प 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह यूनिट स्टैंडर्ड के रूप में छह-स्पीड iMT (इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) और विकल्प के रूप में सात-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटो के साथ आता है, जबकि तीसरा विकल्प 1.5-लीटर, टर्बो इनलाइन डीजल है, जो कि 100 पीएस की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है।

हुंडई आई20 का माइलेज

हुंडई का दावा है कि यह पेट्रोल आईएमटी में 20 किमी प्रति लीटर, डीसीटी में 20.28 किमी प्रति लीटर, 1.2-लीटर फाइव-स्पीड मैनुअल में 21 किमी प्रति लीटर, 1.2-लीटर सीवीटी में 19.65 किमी प्रति लीटर और 1.5-लीटर डीजल 6-स्पीड मैनुअल में 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Hyundai i20_-2

हुंडई आई20 और कॉम्पिटेटर

हुंडई आई20 को भारत में मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट के तीन वेरिएंट और 13 ट्रिम लेवल में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत बेस मैग्ना वेरिएंट के लिए 6,85,100 रूपए से शुरू होकर ट़ॉप Asta(O) वेरिएंट के लिए 11,34,100 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है। भारत में हुंडई आई20 का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंज़ा, होंडा जैज़ और फॉक्सवैगन पोलो से है।